Advertisment

गौरी लंकेश के हत्यारों का सुराग मिला: कर्नाटक के गृह मंत्री

कर्नाटक के गृहमंत्री रामालिंगा रेड्डी ने बताया है कि एसआईटी को मृतक पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की में हत्यारों के बारे में कुछ सुराग मिला है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
गौरी लंकेश के हत्यारों का सुराग मिला: कर्नाटक के गृह मंत्री

गौरी लंकेश, पत्रकार (फाइल फोटो)

Advertisment

कर्नाटक के गृहमंत्री रामालिंगा रेड्डी ने सोमवार को बताया कि मृतक पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच कर रहे जांच दल को हत्यारों के बारे में कुछ सुराग मिला है और यह पता चल गया है कि इसके पीछे कौन लोग थे लेकिन इस बारे में और ठोस सबूत जुटाए जा रहे हैं। 

रेड्डी ने बेंगलुरू से लगभग 60 किलोमीटर दूर चिक्काबल्लापुरा में संवाददाताओं से कहा, 'विशेष जांच दल एसआईटी को लंकेश के हत्यारों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं। एसआईटी सबूत जुटा रहा है। हमें उनके (हत्यारों) बारे में जानकारी है, लेकिन सबूत के बगैर हम इसका खुलासा नहीं कर सकते।'

5 सितंबर की रात अज्ञात हमलावरों ने गौरी लंकेश के घर के सामने ही बिल्कुल करीब से गोली मारकर हत्या कर दी थी, इसके बाद हत्यारे तुरंत एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए थे।

अभिनेता प्रकाश राज ने कहा, पीएम मोदी गौरी लंकेश की हत्या पर जश्न मनाने वालों को फॉलो करते हैं

रेड्डी ने गांधी जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम से अलग कहा, 'हमें संदिग्धों के खिलाफ अदालत में एक आरोप-पत्र दाखिल करने के लिए ठोस सबूत की जरूरत है। अन्यथा मामला अदालत में टिक नहीं पाएगा।'

हत्यारों को दबोचने के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी गठित की है और हत्यारों तक पहुंचने का सुराग देने के लिए 10 लाख रुपये इनाम घोषित कर रखी है।

150 सदस्यीय एसआईटी का नेतृत्व पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी-खुफिया) बी.के. सिंह कर रहे हैं और पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) एम.एन. अनुचेत एसआईटी के मुख्य जांच अधिकारी हैं।

(इनपुट्स आईएनएस से भी)

यह भी पढ़ें: अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' का है सलमान खान कनेक्शन, जानें कैसे

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

Source : News Nation Bureau

sit Karnataka Gauri Lankesh Murder
Advertisment
Advertisment