Advertisment

कर्नाटकः ये कैसा रिवाज, यहां नवजातों को सुलाते हैं धधकते अंगारों पर

साल में एक बार होने वाली इस प्रथा में भाग लेने वाली किशोरियों को ऐसे कपड़े पहनाए जाते हैं जिससे उसकी कमर से ऊपर का हिस्सा न ढके।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
कर्नाटकः ये कैसा रिवाज, यहां नवजातों को सुलाते हैं धधकते अंगारों पर

नवजात को अंगारे पर सुलाते हुए लोग (एएनआई)

Advertisment

रिवाज के नाम पर कर्नाटक के हुबली के धारवाड़ के कुंगडोल में एक अजीबोगरीब अंधविश्वास का मामला सामने आया है। यहां, अपने ही नवजात शिशु को केले के पत्ते में लपेटकर जलते कोयले के ऊपर रखने की परंपरा है।

धार्मिक रिवाज के मुताबिक मासूम बच्चों को केले के पत्ते में लपेटकर दहकते कोयले पर रखा जाता है। यह रिवाज मुहर्रम का हिस्सा है और बच्चा पैदा होने की दुआ कुबूल होने पर किया जाता है।

हैरान करने वाली बात यह है कि कई लोग इसमें हिस्सा लेते रहे हैं और ऐसा करने के लिए यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग यहां आते हैं।

और पढ़ेंः स्पेन के कैटालोनिया में जनमत संग्रह में अफरातफरी, स्पेन पुलिस ने मतपत्र जब्त किए

आस्था के नाम पर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने की बात हो तो महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ गांवों में नीचे चादर लगाकर नवजात शिशुओं को किसी इमारत की छत से करीब 15 मीटर की ऊंचाई से नीचे फेंका जाता है।

हाल ही में तमिलनाडु के मदुरै से ऐसी ही अंधभक्ति की खबर आई थी। यहां के वेल्लूर में धर्म के नाम पर किशोरियों को देवियों की तरह सजाकर 15 दिन के लिए मंदिर में टॉपलेस रखा गया था।

साल में एक बार होने वाली इस प्रथा में भाग लेने वाली किशोरियों को ऐसे कपड़े पहनाए जाते हैं जिससे उसकी कमर से ऊपर का हिस्सा ढका हुआ न रहे।

और पढ़ेंः विकास की मांग करने वाले को चुकानी होगी जरूरी कीमत: अरुण जेटली

Source : News Nation Bureau

Karnataka religious infants Muharram Dharwad Hubli ritual
Advertisment
Advertisment
Advertisment