कर्नाटक में चल रहा सियासी नाटक सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. अब देश की शीर्ष अदालत में आज इस मामले की सुनवाई होगी. इस्तीफा दे चुके विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के रवैये पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है. विधायकों का आरोप है कि स्पीकर उनका इस्तीफा मंजूर नहीं कर रहे हैं. उधर, बेंगलुरू में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है. एक दिन पहले बुधवार को मुंबई में विधायकों से मिलने गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को हिरासत में लिया गया और जबरन बेंगलुरु भेज दिया गया. कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर से अब तक 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, जिससे कुमारस्वामी सरकार पर संकट गहरा गया है. अब देखना यह है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में क्या आदेश देता है. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, दीपक गुप्ता और अनिरुद्ध बोस की बेंच में होगी. बागी विधायकों की तरफ से पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी तो कांग्रेस की तरफ से कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी पेश होंगे.
Source : News Nation Bureau