कावेरी पानी विवाद पर गुरुवार को 11.30 बजे कर्नाटक और तमिलनाडु के सीएम बैठक करेंगे। इस बैठक के दौरान अटॉर्नी जनरल भी मौज़ूद रहेंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि दोनों राज्यों के बीच पानी विवाद को लेकर बीच का रास्ता निकाला जा सके।
इससे पहले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कावेरी पानी विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में संशोधन याचिका दायर की थी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों के सीएम को बातचीत कर रास्ता निकालने को कहा था।
दोनों राज्यों के सीएम की होगी मीटिंग
कर्नाटक के सीएम ने बताया कि कल उमा भारती की अध्यक्षता में मीटिंग होने वाली है। इसमें जमीनी हकीकत को सामने रखा जाएगा। हम न्यायायिक आदेश का अपमान नहीं करना चाहते हैं। लेकिन, हमारे पास पानी ही नहीं है। इसी वजह से विधानसभा में हम सभी ने ये संकल्प लिया है। हमारे संकल्प को पूरा करने के लिए कल मीटिंग में सुझाव पेश किए जाएंगे।
Source : News Nation Bureau