कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में करंट लगने से दो बच्चों और तीन बकरियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खेत में लगे फसलों को जानवरों से बचाने के लिए फसल मालिक ने चारों तरफ से तार से घेर दिया था और उसमें करंट प्रवाहित कर दिया था।
घटना कलबुर्गी जिले के जेवारगी गांव की बताई जा रही है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अपनी बकरी को चराने के लिए उधर गुजर रहे थे तभी वह उन तार के संपर्क में आ गए। जिसके बाद दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
एएनआई के मुताबिक, 'फसल को बचाने के लिए मालिक ने खेत में करंट लगाया था जिसमें उलझ कर दो बच्चों की मौत हो गई। घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।'
इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। लोगों की लापरवाही के कारण कई लोगों की जान तक जा चुकी हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau