कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बी एस येदियुरप्पा की मुश्किलें और बढ़ती जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने येदियुरप्पा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत शिकायत दर्ज कराई है. ये एफआईआर जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) विधायक नगनागौड़ा कांदाकुर के बेटे शरणागौड़ा को फोन पर विधायक के खरीद फरोख्त के आरोप में दर्ज की गई है. खबरों के मुताबिक जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है उनमें बीजेपी के 2 विधायक और येदियुरप्पा के सलाहकार शामिल हैं. इनमें देवदुर्गा से शिवानगौड़ा नाइक और हासन से पीतम गौड़ा और येदियुरप्पा के सलाहकार पूर्व पत्रकार एमबी मरमकल का नाम है.
Karnataka:Youth Congress Workers file complaint against BS Yeddyurappa in Chikmagalur over the alleged call he made to Sharanagouda,son of JD(S) MLA Naganagouda Kandkur.A complaint was filed by Sharanagouda y'day, FIR was lodged u/s506 of IPC(Punishment for criminal intimidation) pic.twitter.com/cgVu95rlec
— ANI (@ANI) February 14, 2019
इसी बीच बीजेपी विधायक प्रीतम गौड़ा के घर पर पत्थरों से हमला भी हुआ जिसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता के सिर में गहरी चोट आई. हमले के लिए गौड़ा ने जेडीएस नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया था.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मामले पर कहा, 'हमने राज्यपाल के पास प्रीतम गौड़ा के घर पर पत्थार फेंके जाने के मामले और उनके परिवार के साथ हुई मारपीट मामले में एक ज्ञापन सौंपा है। हम एक ज्ञापन गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी देंगे'.
BS Yeddyurappa, BJP: We have submitted a memorandum to the Governor over the incident of stone-pelting at the residence of Preetham Gowda (BJP MLA from Hassan) and manhandling of his family. We will also send a memorandum to Home Minister Rajnath Singh. #Bengaluru pic.twitter.com/mThqkhj0rV
— ANI (@ANI) February 14, 2019
गौरतलब है कि कुमारस्वामी ने शुक्रवार को येदियुरप्पा की कथित बातचीत वाले दो ऑडियो टेप जारी कर आरोप लगाए थे कि बीजेपी उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश में है. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भी बीजेपी को घेरते हुए आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और येदियुरप्पा कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के प्रयास में हैं.
शनिवार को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़ेग ने भी इस बाबत बयान देते हुए कहा कि बीजेपी निराशा में है इसलिए ऐसा काम कर रही है. लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस सरकार मजबूत है और इसे कोई नहीं गिरा सकता है.
Source : News Nation Bureau