Kartarpur Corridor: भारत की भावनाएं समझने के लिए PM मोदी ने इमरान खान का शुक्रिया अदा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव से पहले करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना हम सभी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Kartarpur Corridor: भारत की भावनाएं समझने के लिए PM मोदी ने इमरान खान का शुक्रिया अदा किया

पीएम मोदी( Photo Credit : (फोटो-ANI))

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां कहा कि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव से पहले करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना हम सभी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है. उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव सिख पंथ के साथ ही भारत की ही धरोहर नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा पुंज हैं. पंजाब के गुरदासपुर जिले में करतारपुर साहब कॉरिडोर का उद्घाटन करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'भारत की एकता, भारत की रक्षा-सुरक्षा से लेकर, गुरुनानक देव जी से लेकर गुरु गोविंद जी तक हर गुरु साहब ने कई बलिदान दिए हैं. इस परंपरा को आजादी की लड़ाई और आजाद भारत की रक्षा में सिख साथियों ने पूरी शक्ति से निभाया है.'

ये भी पढ़ें: Kartarpur Corridor: करतारपुर गलियारे के उद्घाटन से पहले PM मोदी ने सुल्तानपुर लोधी में बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका

वहीं पीएम ने करतारपुर साहिब गलियारे के विषय में भारत की भावनाएं समझने, उन्हें सम्मान देने के लिए शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का शुक्रिया अदा किया. करतारपुर गलियारा भारत के पंजाब में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नारोवाल जिले के करतारपुर स्थित दरबार साहिब से जोड़ता है. मोदी ने डेरा बाबा नानक में सभा को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि करतारपुर गलियारे के खुलने से दरबार साहिब गुरुद्वारा में दर्शन करना आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि करतारपुर गलियारा देश को समर्पित करके वह सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.

और पढ़ें: Kartarpur Corridor: करतारपुर गलियारे के उद्घाटन से पहले PM मोदी ने सुल्तानपुर लोधी में बेर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका

पीएम मोदी ने कहा कि करतारपुर गलियारा और एकीकृत जांच चौकी के खुलने से लोगों को दोहरी खुशी मिली है. उन्होंनेे कहा, 'हम पर्यावरण के प्रति गैर जिम्मेदार हो गए हैं.'

प्रधानमंत्री 12 नवंबर को गुरु नानक की 550वीं जयंती के अवसर पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले 500 से अधिक भारतीय तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पाकिस्तान में गलियारे का उद्घाटन प्रधानमंत्री इमरान खान करेंगे.

PM Narendra Modi INDIA pakistan imran-khan kartarpur corridor Kartarpur
Advertisment
Advertisment
Advertisment