करतारपुर साहिब पर पीएम मोदी ने कहा- जन-जन को जोड़ने का जरिया बनेगा कॉरिडोर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया और कहा कि गुरु नानक देवजी ने हमें सत्य, धार्मिकता और करुणा का मार्ग सिखाया.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
करतारपुर साहिब पर पीएम मोदी ने कहा- जन-जन को जोड़ने का जरिया बनेगा कॉरिडोर

जन-जन को जोड़ने का जरिया बनेगा करतारपुर कॉरिडोर : पीएम मोदी

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर उन्हें नमन किया और कहा कि गुरु नानक देवजी ने हमें सत्य, धार्मिकता और करुणा का मार्ग सिखाया. शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के आवास पर पीएम मोदी पहुंचे और गुरुपर्व कीर्तन दरबार में शामिल हुए. अरदास की. इस दौरान प्रधानंमंत्री मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कहा कि किसने सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिर सकती है. शायद गुरु नानक देव जी की आशीर्वाद से ऐसा हुआ. करतारपुर का कॉरिडोर सिर्फ कॉरिडोर नहीं है, जन-जन को जोड़ने का बहुत बड़ा कारण बन सकता है.

मोदी ने कहा कि श्री गुरु नानक देवजी ने हमें सत्य, धार्मिकता और करुणा का मार्ग सिखाया. वह समाज से अन्याय और असमानता को खत्म करने की दिशा में प्रतिबद्ध थे. उन्होंने शिक्षा की शक्ति में भी विश्वास किया.

और पढ़ें : अगली गुरु नानक जयंती पर खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर, पाकिस्तान ने की घोषणा

बता दें कि पाकिस्तान ने अगले साल गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर करतारपुर कॉरिडोर खोलने का निर्णय लिया है. 28 नवंबर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि इमरान खान गुरु नानक की 550वीं जयंती के अवसर पर होने वाले समारोहों का उद्धघाटन करेंगे.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Narendra Modi Guru Nanak Dev kartarpur corridor Guruparb
Advertisment
Advertisment
Advertisment