'लुक आउट' नोटिस के बाद मद्रास हाईकोर्ट पहुंचे कार्ती चिदंबरम, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं कार्ती

केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कथित लुक आउट नोटिस जारी किए जाने के बाद कार्ती चिदंबरम ने मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
'लुक आउट' नोटिस के बाद मद्रास हाईकोर्ट पहुंचे कार्ती चिदंबरम, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं कार्ती

कार्ती चिदंबरम (फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कथित लुक आउट नोटिस जारी किए जाने के बाद कार्ती चिदंबरम ने मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सीबीआई की तरफ से भ्रष्टाचार के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कार्ती के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है।

कार्ती चिदंबरम पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कार्ती ने यह जानने के लिए मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है कि क्या उनके खिलाफ ऐसी कोई नोटिस जारी की गई है। असिस्टेंट सॉलिसीटर जनरल ने इस मामले में जवाब देने के लिए अदालत से कुछ समय दिए जाने की मांग की है।

खबरों के मुताबिक कोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस मामले में अतिरिक्त जानकरी मांगी है। मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी।

गौरतलब है कि सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश की मंजूरी दिलाने में कथित तौर पर अनियमितताओं के बाद कार्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने 16 मई को कार्ती के चार ठिकानों पर भी छापा मारा था।

सीबीआई ने कार्ती और उनके सीए को फिर भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

HIGHLIGHTS

  • लुक आउट नोटिस की सूचना के बाद मद्रास हाई कोर्ट पहुंचे कार्ति चिदंबरम
  • कोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस मामले में अतिरिक्त जानकरी मांगी है
  • मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी

Source : News Nation Bureau

Karti Chidambaram p. chidambaram Look Out Notice INX Media Case Madras HC
Advertisment
Advertisment
Advertisment