उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई हिंसा के दौरान हुई हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अलीगढ़ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजीव गुप्ता ने कहा, 'चंदन गुप्ता हत्या मामले में मुख्य आरोपी को कासगंज से गिरफ्तार कर लिया गया है।'
हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी वैसे समय में हुई है, जब इस पूरे मामले से जुड़ा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें एक युवक हाथ में तमंचा लहराते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो कथित तौर पर 26 जनवरी का है। हालांकि अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकी है।
और पढ़ें: आज शाम को होगा पूर्ण चंद्रग्रहण, पढ़ें बुरे प्रभाव से बचने के उपाय
गौरतलब है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर निकली तिरंगा यात्रा के दौरान दो गुटों में हुई झड़प में चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी।
गुप्ता की मौत के बाद से कासंगज में सांप्रदायिक हिंसा और तनाव की स्थिति बनी हुई है।
इस मसले को लेकर देश भर में हिंदूवादी संगठन तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद ने आज आगरा में तिरंगा यात्रा निकाली। परिषद ने चंदन गुप्ता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर यह यात्रा निकाली थी।
मामले की राजनीतिक संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब कर चुका है।
और पढ़ें: कासगंज पर थम नहीं रही सियासत, आगरा में VHP ने निकाली तिरंगा यात्रा
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई हिंसा के दौरान हुई हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है
- कासगंज में हुई हिंसा के बाद देश भर में हिंदूवादी संगठन तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं
Source : News Nation Bureau