भारत-पाकिस्तान के संस्कारों में ये है बड़ा अंतर, सैयद अकबरुद्दीन और कुरैशी का देखें VIRAL VIDEO

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद जब भारत और पाकिस्तान के राजनयिक मीडिया से मुखातिब हुए तो दो तस्वीरें सामने आई. भारत की तस्वीर जहां बेहद ही सौम्य नजर आई, वहीं पाकिस्तान की बौखलाहट यहां पर भी दिखाई दी.

author-image
nitu pandey
New Update
भारत-पाकिस्तान के संस्कारों में ये है बड़ा अंतर, सैयद अकबरुद्दीन और कुरैशी का देखें VIRAL VIDEO

सैयद अकबरुद्दीन और शाह महमूद कुरैशी (फाइल फोटो)

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद जब भारत और पाकिस्तान के राजनयिक मीडिया से मुखातिब हुए तो दो तस्वीरें सामने आई. भारत की तस्वीर जहां बेहद ही सौम्य नजर आई, वहीं पाकिस्तान की बौखलाहट यहां पर भी दिखाई दी. दरअसल, जब यूएनएससी की बैठक के बाद भारतीय राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान पाकिस्तानी पत्रकारों के हर सवाल का जवाब बेहद ही शांति से दे रहे थे. इस दौरान एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे इस्लामाबाद और नई दिल्ली के बीच बातचीत होने की शिकायत की तो अकबरुद्दीन पत्रकार के पास जाकर हाथ मिलाया.

इधर, पाकिस्तान का एक अलग ही चेहरा नजर आया. पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो दौरान वो एक भारतीय महिला पत्रकार पर भड़क गए. भारतीय महिला पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव कम करने के लिए क्‍या आपकी अपने भारतीय समकक्ष से कोई बातचीत हो सकती है?
इस सवाल पर कुरैशी साहब भड़क गए. उन्होंने कहा कि आप यह मानती है कि भारत से बातचीत करूं, जब वह कश्मीरियों को खंजर मार रहा है? मैं उससे बातचीत करूंगा? हरगिज नहीं करूंगा.

पूरे जवाब में वो भारत को सुनाते रहे. फरहा खान के एक ट्वविटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. देखते ही देखते कुरैशी साहब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर पर वायरल हो गया. 

इसे भी पढ़ें:देश के सबसे बड़े अस्पताल AIIMS में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 34 गाड़ियां मौके पर पहुंची

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शुक्रवार को कश्मीर मसले पर अनौपचारिक बैठक हुआ. भारत ने अपना रूख स्पष्ट करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 पूरी तरह से भारत का आंतरिक मसला है और इसमें किसी प्रकार की बाहरी जटिलता नहीं है. इसके साथ ही बताया कि कश्मीर में हालात बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

jammu-kashmir Article 370 UNSC Shah Mahmood Qureshi Syed Akbaruddin
Advertisment
Advertisment
Advertisment