Advertisment

गिरफ्तार हुई महिला अलगाववादी नेता अंद्राबी, कोर्ट ने भेजा NIA की हिरासत में

जम्मू कश्मीर की महिला अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को कोर्ट ने दस दिनों के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कस्टडी में भेज दिया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
गिरफ्तार हुई महिला अलगाववादी नेता अंद्राबी, कोर्ट ने भेजा NIA की हिरासत में
Advertisment

कश्मीरी महिला अलगाववादी समूह 'दुख्तरान-ए-मिल्लत' की प्रमुख आसिया अंदराबी और उनकी दो सहयोगियों को शुक्रवार को 10 दिनों के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया गया।

एजेंसी ने अंदराबी, सोफी फहमीदा और नाहिदा नसरीन को देशद्रोह के मामले में एनआईए की विशेष न्यायाधीश पूनम बांबा के समक्ष पेश किया गया, जिसके बाद अदालत ने तीनों आरोपियों से 16 जुलाई तक पूछताछ करने की एजेंसी को इजाजत दे दी।

तीनों आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए एनआईए ने अदालत में दलील दी कि इनसे हिरासत में पूछताछ एक बड़ी साजिश का खुलासा करने के लिए जरूरी है, क्योंकि इनलोगों ने आतंकवादियों और कश्मीर घाटी में सक्रिय कार्यकर्ताओं को कई फोन किए हैं।

एजेंसी ने अदालत से यह भी कहा कि जांच के दौरान, 'दुख्तरान-ए-मिल्लत' की सदस्यों और सहयोगियों के कई मोबाइल नंबरों को जब्त किया गया है और आगे की जांच की गई।

एनआईए ने अदालत से कहा, 'जांच के दौरान, यह पाया गया कि ये लोग पाकिस्तान में अपने सहयोगियों के लगातार संपर्क में थे और भारत विरोधी गतिविधि में संलिप्त थे।'

एजेंसी ने कहा, 'मौजूदा जांच से यह खुलासा होता है कि आरोपी महिलाएं आसिया अंदराबी, सोफी फहमीदा और नाहिदा नसरीन साजिश रचने में संलिप्त पाई गईं और भारत की एकता और संप्रभुता को बुरी तरह से अस्थिर करने की दिशा में काम किया।'

एजेंसी ने कहा, 'साइबर स्पेश में गतिविधि के तहत, ये लोग पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों के समर्थन में संगठित अभियान चला रहे थे और इसके साथ ही पाकिस्तान में आतंकवादी संस्थाओं के समर्थन का प्रबंध कर रहे थे।'

एजेंसी ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के अंतर्गत इनलोगों पर मामला दर्ज किया है। बचाव पक्ष के वकील सतीश टम्टा ने एनआईए की याचिका का विरोध किया।

एनआईए ने आरोप लगाया कि अंदराबी और उसकी सहयोगी सक्रिय रूप से आतंकवादी संगठन 'दुख्तरान-ए-मिल्लत' चला रही थी और कई मीडिया मंचों का उपयोग कर घृणित भाषणों को प्रचारित कर रही हैं, जिससे भारत की अखंडता, सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा है।

क्या है मामला?

संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत ने 23 मार्च को 'पाकिस्तान दिवस' के रूप में मनाया था। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंद्राबी ने कहा था कि धर्म, विश्वास और पैगंबर से प्रेम के नजरिए से सभी मुसलमान जो भारतीय उपमहाद्वीप में रहते हैं वह सब पाकिस्तानी हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तानी राष्ट्र गान भी बजाया गया था। इस घटना के बाद पुलिस ने आसिया अंद्राबी और उसके संगठन के सदस्यों के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का मामला दर्ज किया था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

kashmir NIA asiya andrabi Separatist Leader
Advertisment
Advertisment