चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के दौरे से पहले PAK ने तोड़ा सीजफायर उल्लंघन, एक जवान शहीद

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारतीय दौरे से पाकिस्तान बौखला गया है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
ceasefire violation

सीजफायर उल्लंघन( Photo Credit : न्यूज स्टेटस)

Advertisment

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Chinese President XI Jinping) के भारतीय दौरे से कुछ ही देर पहले पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के नौशेरा सेक्टर (Naushera Sector) में अपनी नापाक हरकत दोहरा दी है. पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन (Ceasefire Violation) किया है, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के भारतीय दौरे से पाकिस्तान बौखला गया है. उसकी बौखलाहट इस सीजफायर के उल्लंघन से दिखाई दे रही है. पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) भारत के खिलाफ लगातार नापाक हरकत कर रहा है. लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर वो सीजफायर (ceasefire) का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी कर रहा है. जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इंडियन आर्मी (Indian Army) के सूत्रों के मुताबिक 10 अक्टूबर 2019 तक पाकिस्तान ने 2317 बार सीजफायर (ceasefire) का उल्लंघन (violations) किया है. जिसका जवाब भारतीय सेना ने बड़ी मजबूती से दिया है.

यह भी पढ़ें-अगर आपने अपनी प्रेमिका से बेवफाई की है तो यह अपराध नहीं : उच्च न्यायालय

इसके पहले पाकिस्तान ने गुरुवार को भी पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया था. पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर (Balakot Sector) में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई थी. इसके साथ ही पाकिस्तान की ओर से मोर्टार भी दागे गए थे. वहीं आज से दो दिन के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आ रहे थे. हालांकि पाकिस्तान और चीन के बीच अच्छे संबंधों के बावजूद पाक ने सीजफायर का उल्लंघन किया.

यह भी पढ़ें-कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने बनाया बौद्ध सर्कित, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देकर कमाना चाहता है धन

HIGHLIGHTS

  1. पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
  2. इस सीजफायर उल्लंघन में एक जवान शहीद
  3. पाक ने अब तक 2317 बार तोड़ा सीजफायर
Ceasefire Violation Pakistan Ceasefire Violations Chienese President XI Jinping One Jawan Martyr
Advertisment
Advertisment
Advertisment