बहुचर्चित कठुआ सामूहिक दुष्कर्म व हत्याकांड मामले में सोमवार (10 जून) को फैसला आ सकता है. पिछले एक साल से पठानकोट फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चल रहा था. सोमवार को सभी गवाहों की गवाही और वकीलों की बहस हो चुकी है. इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया गया है. 10 जून को 10 से 11 बजे के बीच कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है.
विशेष सरकारी अभियोजक जे के चोपड़ा ने बताया कि पठानकोट की अदालत में जिला और सत्र न्यायाधीश तेजविंदर सिंह ने घोषणा की कि बंद कमरे में सुनवाई पूरी होने के बाद वह 10 जून को फैसला सुना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का दौरा किया
बता दें कि जम्मू के कठुआ में 10 जनवरी, 2018 को एक आठ साल की बच्ची लापता हुई थी, जिसका शव सात दिन बाद क्षत-विक्षत हालत में मिला था. बहुचर्चित कठुआ सामूहिक दुष्कर्म मामले में सात आरोपी हैं, जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau