कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या मामले में पठानकोट की विशेष अदालत ने छह दोषियों को सजा सुनाई है. इसमें तीन दोषियों को उम्र कैद वहीं तीन को 5-5 साल की सजा कोर्ट ने सुनाई है. कोर्ट के इस फैसले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, 'कठुआ रेप और हत्या केस में अपराधियों को फांसी की सजा उम्मीद कर रही थी. जम्मू-कश्मीर की सरकार को हाईकोर्ट में अपील करनी चाहिए.
National Commission for Women Chairperson, Rekha Sharma: Was expecting capital punishment for Kathua rape and murder criminals. Jammu and Kashmir government must go for appeal in higher court. (File pic) pic.twitter.com/xXIBgL4gvd
— ANI (@ANI) June 10, 2019
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कठुआ रेप-मर्डर केस में आए फैसले के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कठुआ में मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में कोर्ट द्वारा 6 लोगों को आरोपी मान लिया गया है ये वही बलात्कारी आरोपी हैं जिनके समर्थन में भाजपा के मंत्री रैली करने गये थे अब भाजपा को पूरे राष्ट्र से माफ़ी मांगनी चाहिये क्योंकि उन्होंने बलात्कारियों का साथ दिया.
कठुआ में मासूम बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में कोर्ट द्वारा 6 लोगों को आरोपी मान लिया गया है ये वही बलात्कारी आरोपी हैं जिनके समर्थन में भाजपा के मंत्री रैली करने गये थे अब भाजपा को पूरे राष्ट्र से माफ़ी माँगनी चाहिये क्यूँकि उन्होंने बलात्कारियों का साथ दिया।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 10, 2019
पूर्व कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'पिछले साल कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में विशेष अदालत ने आरोपियों को दोषी करार देते हुए अपना फैसला सुनाया है.
पिछले साल कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में विशेष अदालत ने आरोपियों को दोषी करार देते हुए अपना फैसला सुनाया है।
— Maneka Sanjay Gandhi (@Manekagandhibjp) June 10, 2019
अजाज़ खान ने कहा, 'कठुआ-आसिफ़ा बलात्कार,हत्याकांड केस के वक़ील मुबीन फ़ारूक़ी की मेहनतों का भी शुक्रिया अदा किया जाना चाहिए. दोनों ही वकीलों को बहुत बहुत मुबारकबाद एक ने लड़ाई की शुरूआत की और दूसरे ने अंजाम तक पहुंचाया.
कठुआ-आसिफ़ा बलात्कार,हत्याकांड केस के वक़ील मुबीन फ़ारूक़ी की मेहनतों का भी शुक्रिया अदा किया जाना चाहिए..!
— Ajaz Khan (@AjazkhanActor) June 10, 2019
दोनों ही वकीलों को बहुत बहुत मुबारकबाद एक ने लड़ाई की शुरूआत की और दूसरे ने अंजाम तक पहुँचाया।#KathuaVerdict #kathua #KathuaKeKalank pic.twitter.com/R2GLXiYLbc
बता दें कि कठुआ मामले में सांजी राम, दीपक खजूरिया, परवेश को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. वहीं, तिलक राज, आनंद दत्ता और सुरेंद्र कुमार को पांच-पांच साल की सजा दी गई है.