दिल्ली शराब नीति घोटालाः ईडी केसीआर की बेटी के कविता से घंटों से कर रही पूछताछ

कविता को हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई के साथ आमने-सामने बिठा कर पूछताछ की जा रही है. पिल्लई को सोमवार रात शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Kavitha

कविता से सीबीआई ने पिछले साल दिसंबर में इसी मामले में पूछताछ की थी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी के कविता से दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रही है. ईडी की इस कार्यवाही के खिलाफ बीआरएस पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक राष्ट्रीय राजधानी में केसीआर के आवास के बाहर जमा हैं. ईडी कार्यालय पहुंचने के बाद इस समाचार को लिखे जाने तक पूछताछ को एक घंटे से ऊपर हो गया था. इससे पहले शुक्रवार को कविता ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर 12 विपक्षी दलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली के जंतर मंतर पर भूख हड़ताल की थी. जानते हैं इस पूरे मसले से जुड़ी 10 प्रमुख बातें

दिल्ली शराब नीति घोटाला और कविता से जुड़ी मुख्य बातें

    • ईडी के समन जारी करने के बाद के कविता 8 मार्च को नई दिल्ली पहुंची थीं. बीआरएस नेता केटी रामाराव भी शुक्रवार को नई दिल्ली में अपने पिता के आवास पर पहुंचे.
    • समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कविता को हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई के साथ आमने-सामने बिठा कर पूछताछ की जा रही है. पिल्लई को सोमवार रात शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था.
    • कविता ने समन को केसीआर और बीआरएस के खिलाफ केंद्र द्वारा धमकाने की रणनीति करार दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी केंद्र की विफलताओं को उजागर करना और अपनी लड़ाई जारी रखेगी. साथ ही भारत के उज्ज्वल और बेहतर भविष्य के लिए अपनी आवाज उठाएगी.
    • ईडी द्वारा कविता को तलब किए जाने के बाद 8 मार्च को बीआरएस ने केंद्र की खिंचाई करते हुए कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां ​​बीजेपी की विस्तारित शाखाएं बन गई हैं.
    • अपनी जांच में ईडी को पता चला है कि पिल्लई भारी रिश्वत के भुगतान और साउथ ग्रुप के सबसे बड़े कार्टेल के गठन से जुड़े पूरे घोटाले में प्रमुख व्यक्तियों में से एक है.
    • दिल्ली शराब नीति घोटाले में सामने आए साउथ ग्रुप में कविता, सरथ रेड्डी (अरबिंदो ग्रुप के प्रमोटर), मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी (सांसद, ओंगोल), उनके बेटे राघव मगुन्टा और अन्य शामिल हैं. संघीय एजेंसी की जांच से पता चला है कि साउथ ग्रुप का प्रतिनिधित्व पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुच्ची बाबू कर रहे थे.
  • ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि पिल्लई अपने सहयोगियों के साथ दक्षिण समूह और आम आदमी पार्टी के एक नेता के बीच राजनीतिक समीकरण के तहत विभिन्न लोगों के साथ समन्वय कर रहे थे.
  • तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य कविता से सीबीआई ने पिछले साल दिसंबर में इसी मामले में पूछताछ की थी.
  • 2021 में कोविड-19 महामारी के बीच में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली कैबिनेट द्वारा आबकारी नीति पारित की गई थी.
  • इसी मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया को ईडी ने गिरफ्तार किया है.

HIGHLIGHTS

  • शनिवार को तुगलक रोड स्थित निवास से 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंची कविता
  • ईडी ने सवालों की एक लंबी लिस्ट तैयार की है, जिस पर हो रही कविता से पूछताछ
  • इससे पहले ईडी ने पिल्लई के साथ पूछताछ के लिए 9 मार्च को पेश होने को कहा था
ed Manish Sisodia Delhi Liquor Policy दिल्ली शराब घोटाला Telangana CM KCR मनीष सिसोदिया K Kavitha के कविता प्रवर्तन निदेशालय ईडी तेलंगाना सीएम केसीआर
Advertisment
Advertisment
Advertisment