दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में जजों की कथित फोन टैपिंग का मामला उठाकर केंद्र सरकार पर फिर निशाना साधा है। केजरीवाल ने कहा कि फोन टैप कर न्यायपालिका की स्वतंत्रता के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ देश, संविधान और लोकतंत्र समेत किसी के लिए बिलकुल सही नहीं है।
दिल्ली हाई कोर्ट की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने केंद्र पर यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा,'मुझे नहीं पता कि ये सच है या गलत लेकिन अगर ये सच है कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता कहाँ रह गई।'
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने केजरीवाल के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा, 'मैं इस आरोप से इनकार करता हूं कि जजों के फ़ोन टैप किए जाते हैं। मैं दो साल तक संचार मंत्री रहा हूं।'
Source : News Nation Bureau