केजरीवाल सरकार दिल्ली वालों को एक बड़ा तोहफा देने वाली हैं. केजरीवाल सरकार किसी भी दुर्घटना या हमले के शिकार लोगों की मुफ्त में इलाज कराएगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली सीमा के अंदर होने वाले किसी भी तरह की दुर्घटना, अगर एसीड अटैक होता है या फिर कोई जलने का शिकार होता है तो दिल्ली सरकार किसी भी अस्पताल में मुफ्त में इलाज कराएगी.'
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'मैं प्राइवेट अस्पताल के साथ बैठक की. उन्होंने मदद करने का भरोसा दिया है. दिल्ली सरकार खर्च वहन करेगी.'
इसे भी पढ़ें:राज्यसभा से भी तीन तलाक बिल पास, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद तलाक-तलाक-तलाक कहना होगा गुनाह
दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक योजना, फ्री सर्जरी स्कीम जैसी योजना शुरू की है. सीएम केजरीवाल ने खुद अपनी इस योजना को सफल बताया है. उन्होंने कहा कि मुफ्त में इलाज से फरवरी 2018 से अप्रैल 2019 के बीच इन 14 महीनों में 2501 लोगों की जान बचाई गई है.