दफ्तर छीने जाने पर बोले केजरीवाल, दिल्ली की जनता के लिए सड़क से काम करता रहूंगा

दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल के आम आदमी पार्टी के दफ्तर का आवंटन रद्द किए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार के बीच एक बार से ठनती नजर आ रही है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
दफ्तर छीने जाने पर बोले केजरीवाल, दिल्ली की जनता के लिए सड़क से काम करता रहूंगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल के आम आदमी पार्टी के दफ्तर का आवंटन रद्द किए जाने के बाद अरविंद केजरीवाल और केंद्र सरकार के बीच एक बार से ठनती नजर आ रही है।

शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा भले ही हमसे हमारा ऑफिस छीन लिए जाने के बाद भी हम सड़क से काम करते रहेंगे।

केजरीवाल ने कहा, 'जिस पार्टी को दिल्ली में भारी बहुमत मिला हो और जिसकी दिल्ली में सरकार हो, उसका ऑफिस हटा दिया गया है। वहीं हैरान करने वाली बात है कि जिस कांग्रेस को दिल्ली में एक भी सीट नहीं आई हो उसके 5 ऑफिस हैं। जबकि बीजेपी को चुनाव में महज तीन सीटें मिलीं लेकिन दिल्ली में उसकी 7 ऑफिस हैं।'

और पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का पलटवार, कहा हाउस टैक्स फ्री किए जाने के प्रस्ताव से बौखलाई BJP दिल्ली में बंद करा रही AAP के दफ्तर

केजरीवाल ने कहा बीजेपी को आम आदमी पार्टी से दिक्कत है। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के लिये काम किया है।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि जबसे हमने हाउस टैक्स फ़्री करने की बात कही है तब से बीजेपी बौखला गयी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी के काम से बौखला गई है, इसलिए उस पर निशाना साधा जा रहा है।

उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि भले हमसे ये हमारा आफिस छीन लें या कुछ भी कर लें लेकिन हम जनता के लिये काम करते रहेंगे।' दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने भी हाउस टैक्स को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा।

और पढ़ें: 'आप' सरकार पर शुंगलू समिति की रिपोर्ट, बीजेपी-कांग्रेस ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा

उन्होंने कहा, 'जबसे हमने ये एलान किया है कि नगर निगम में सरकार बनने के बाद हाउस टैक्स फ़्री कर दिये जायेंगे तब से बीजेपी हमारे पीछे पड़ी है।'

सिसौदिया ने कहा कि करीब एक साल पहले जब यह बिल मेरे पास आया था तब मैंने कहा था कि ये बिल ग़लत है और इसकी दरें अधिक है।

और पढ़ें: अयोध्या विवाद पर उमा भारती ने कहा, राम मंदिर के लिए जेल जाने और फांसी लटकने तक को तैयार

HIGHLIGHTS

  • आम आदमी पार्टी का दफ्तर छीने जाने पर केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना
  • केजरीवाल ने कहा दफ्तर छीने जाने के बाद भी वह दिल्ली के लोगों के लिए सड़क से काम करते रहेंगे

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal AAP office
Advertisment
Advertisment
Advertisment