4 दिनों के गुजरात दौरे पर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मेहसाना में पाटीदार समुदाय के लोगों से मिले और उन्हें गुजरात की राजनीति में बदलाव लाने के लिए समर्थन देने का ऐलान किया। पटेल समुदाय बहुल इलाके पिलूदरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने पटेल समुदाय के आरक्षण आंदोलन पर कहा कि ये आंदोलन बहुत महत्वपूर्ण है।
वहीं दूसरी तरफ पाटीदार समुदाय के कुछ लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए उनके बयान को लेकर उनका विरोध भी किया। केजरीवाल ने कहा कि अन्ना आंदोलन के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने साल 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्लिनस्वीप किया उसी तरह पाटीदार आंदोलन के बाद गुजरात में भी सत्ता परिवर्तन होगा मैं पाटीदारों को उनके आंदोलन के लिए सलाम करता हूं।
केजरीवाल ने कहा मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि मेरे साथ मिलकर एक बार फिर गुजरात में साफ सुथरी राजनीति और गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए आंदोलन करें।
पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल ने उदयपुर से एक बयान जारी करके कहा है कि हम केजरीवाल के पाटीदार आंदोलन में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने का विरोध नहीं करेंगे लेकिन उन्हें इसके बाद हमारी हालत के बारे में पूरे देश को बताना होगा। मेहसाना में पाटीदार समुदाय के लोगों ने केजरीवाल को ज्ञापन सौंप कर पटेल आरक्षण आंदोलन का समर्थन करने की मांग की है।
Source : News Nation Bureau