राहुल गांधी का भविष्य तय करेगा केरल चुनाव परिणाम

एक लिहाज से केरल चुनाव राहुल गांधी के लिए बेहद अहम हैं. इस चुनाव का असर उनके राजनीतिक करियर पर काफी ज्यादा पड़ेगा.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Rahul Gandhi

केरल चुनाव परिणाम पर टिका राहुल गांधी का भविष्य.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. हार-जीत तो किसी न किसी के खाते में जाएगी. हालांकि केरल (kerala) के परिणाम कांग्रेस की दशा-दिशा पर गहरा असर डालेंगे. खासकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के राजनीतिक भविष्य पर जिन्होंने केरल विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. एक लिहाज से केरल चुनाव राहुल गांधी के लिए बेहद अहम हैं. इस चुनाव का असर उनके राजनीतिक करियर पर काफी ज्यादा पड़ेगा. अब यह साफ है कि कांग्रेस को 140 सीटों वाली केरल विधानसभा में सत्ता वापसी करने के लिए काफी मदद चाहिए. इतना ही नहीं यह चुनाव राजनीति में कांग्रेस के लिए भी जरूरी है. 

एक्जिट पोल दिखा रहे एलडीएफ की वापसी
हालांकि, केरल में इस बार का चुनाव कांग्रेस के लिए आसान नहीं है. खासकर एक्जिट पोल जता चुके हैं कि एलडीएफ सत्ता में वापसी कर रहा है. दूसरे, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन लोगों के बीच लोकप्रिय बने हुए हैं. कोविड महामारी को संभालने को लेकर उनकी तारीफ भी होती रही है. कांग्रेस को यह पता था कि केरल में मजबूत चुनौती पेश करने के लिए उसे तेजी से काम करना होगा. राहुल के हाथों में अभियान की कमान के साथ पार्टी ने ऐसा किया भी. इसके बाद कांग्रेस नेता के उत्तर-दक्षिण वाले बयान ने नया विवाद खड़ा दिया.

यह भी पढ़ेंः  ममता बनर्जी की जीत में सुवेंदु अधिकारी ने फंसाया पेंच

उत्तर-दक्षिण का विवाद दिया राहुल गांधी ने
राहुल ने प्रचार अभियान में ही संकेत दिए थे कि केरल में राजनीति ज्यादा बेहतर है. इसके जरिए वे यह दिखाने की कोशिश भी कर रहे थे कि अब वे दक्षिण से आते हैं. यहां के स्थानीय नेता लगातार इस बात पर चिंता जाहिर करते रहते हैं कि उन पर उत्तरी संस्कृति थोपी जा रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने 20 में से 15 सीटें जीती थीं. वहीं, विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचकों ने किसी और से ज्यादा राहुल पर निशाना साधा.

राहुल और कांग्रेस की मुश्किलें
कांग्रेस पार्टी आंतरिक स्तर पर परेशानियों का सामना कर रही है. यह बात केरल में भी लागू होती है. महासचिव केसी वेणुगोपाल राव भले ही राहुल के करीबी हों, लेकिन केरल कांग्रेस उन्हें स्वीकार नहीं कर रही थी. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चंडी और रमेश चेन्नीथला के बीच विवाद जारी थी. इसके अलावा पार्टी में उन लोगों के बीच भी नाराजगी थी, जिन्हें टिकट नहीं मिला. अब ये परेशानियां कांग्रेस की बड़ी रुकावट बन सकती हैं. अगर कांग्रेस केरल में जीतती है, तो यह उसके शासन वाला 6वां राज्य होगा. फिलहाल पार्टी पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में सत्ता में है. वहीं महाराष्ट्र और झारखंड में गठबंधन का हिस्सा है.

यह भी पढ़ेंः LIVE: बंगाल में TMC-BJP में कड़ी टक्कर, असम में बीजेपी आगे

लेटर बम वाला गुट इंतजार कर रहा है परिणामों का
गौरतलब है कि 2019 में पार्टी के गढ़ अमेठी में हारने और अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद केरल के वायनाड ने ही उनकी मदद की. अब सवाल है कि क्या यह सीट एक बार फिर उन्हें बचाने आएगी. इसके अलावा राज्य में हार उनकी अध्यक्ष पद की दावेदारी को और मुश्किल बना सकती है. पार्टी में कुछ लोग उन्हें शीर्ष पद पर चाहते हैं, लेकिन कुछ बदलाव की मांग कर रहे हैं. वहीं, नाराजगी जताने वाला 23 नेताओं का समूह 2 मई को नतीजों का इंतजार कर रहा है. अगर राहुल जीत जाते हैं, तो यह 2024 में उनकी दावेदारी मजबूत करेगी. 

HIGHLIGHTS

  • केरल विधानसभा चुनाव राहुल गांधी के लिए खासे अहम
  • हार-जीत के परिणाम पर निर्भर है उनका राजनीतिक भविष्य
  • कांग्रेस की हार पर फिर बदल सकते हैं अंदरूनी समीकरण
congress राहुल गांधी Assembly Election rahul gandhi kerala कांग्रेस विधानसभा चुनाव केरल Internal Dispute आंतरिक मतभेद
Advertisment
Advertisment
Advertisment