केरल की एलडीएफ सरकार ने राज्य में नई शराब नीति को मंजूरी दे दी है। केरल की नई शराब नीति में थ्री स्टार और फोर स्टार होटलों को बार लाइसेंस देने का फैसला किया गया है। सरकार के इस फैसले का फायदा केरल के 700 से ज्यादा बारों को मिलेगा। 2014 में चांडी सरकार ने बारों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
केरल में बारों के खुले रहने के समय को भी बदला गया है। अब वहां सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक बार खुले रहेंगे जबकि पहले सुबह 9.30 बजे से रात के दस बजे तक ही बार को खोले रखने की अनुमति थी।
नई शराब नीति में राज्य सरकार ने शराब पीने के उम्र में भी बदलाव कर दिया है। केरल में पहले शराब पीने की न्यूनतम उम्र 21 साल थी जिसे अब बढ़कार 23 साल कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा पाक, चीन और अलगाववादियों से एक साथ निपट सकती है सेना
नई शराब नीति की तारीफ करते हुए एलडीएफ सरकार ने पहले की यूडीएफ सरकार पर भी निशाना साधा। एलडीएफ सरकार ने कहा पिछले सरकार की नीतियों की वजह से राज्य में ड्रग्स के कारोबार को बढ़ावा मिल रहा था।
ये भी पढें: मंदसौर में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलने गए राहुल गांधी रिहा, पीड़ित परिवारों से मिलने की इजाजत
HIGHLIGHTS
- केरल में नई शराब नीति को मिली मंजूरी
- 23 साल से कम उम्र के लोगों के शराब पीने पर रोक
- 700 से ज्यादा बारों में अब मिलेगा शराब
Source : News Nation Bureau