केरल में कांग्रेस की युवा इकाई के कुछ कार्यकर्ताओं के सरेआम बछड़े की हत्या करने पर मचे सियासी बवाल के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सज्जनसिंह वर्मा ने मामले के दोषियों का मुंह काला कर उन्हें सरेआम 25 जूते मारने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
वर्मा ने सोमवार रात ट्वीट किया, केरल में हुए बछड़े की हत्या निंदनीय है। दोषी नेता और उसके साथियों को सरेआम 25 जूते मारने और उनका मुंह काला करने वाले को मेरी ओर से एक लाख रुपये का नकद इनाम।'
उन्होंने मंगलवार को एक बार फिर से अपनी बात दोहराते हुए कहा, 'मैं अब भी अपने इस बयान पर कायम हूं। केरल में सरेआम बछड़े की हत्या से देश की कौमी एकता के सामने खतरा पैदा हो गया है।'
पूर्व लोकसभा सांसद तब भी चर्चा में आये थे, जब उन्होंने गाय को ‘राष्ट्रीय पशु धन’ घोषित करने के लिये मध्यप्रदेश में करीब तीन महीने पहले हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की थी।
ये भी पढ़ें- केरल गोवंश हत्या: राहुल गांधी ने की निंदा, कहा- मूर्खतापूर्ण और बर्बर है घटना, मामला हुआ दर्ज
Source : News Nation Bureau