केरल के कन्नूर में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा की खबर है। जहां कैवेल्लीकल में सत्ताधारी सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं की रैली पर हुए बम हमले में पार्टी के 10 कार्यकर्ता और चार पुलिस जवान घायल हो गए।
सीपीआईएम ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर हमले का आरोप लगाया है।
पुलिस ने कहा, 'कैवेल्लीकल में कल (रविवार) शाम सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं की रैली में देसी बम से किये गये हमले में 4 पुलिस जवान समेत 14 लोग घायल हुए हैं।'
पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 143, 147, 148, 332, 506(2) और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान रोकथाम कानून की धारा 31 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।अधिकारी ने कहा कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
आपको बता दें कि हाल ही में केरल में राजनीतिक हिंसा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने 'जन रक्षा यात्रा' शुरू की है।
केरल में राजनीतिक हिंसा के विरोध में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने तीन अक्टूबर को टाउन स्क्वायर, पयान्नूर से जन रक्षा यात्रा की शुरुआत की थी जो 17 अक्टूबर को तिरुअनंतपुरम में समाप्त होगी।
और पढ़ें: राष्ट्रगान के सम्मान में भीगते रहे राष्ट्रपति, नहीं लिया छाता
Source : News Nation Bureau