Advertisment

केरल: सीएम पिनराई विजयन ने कहा बाढ़ से राज्य की हालत बेहद गंभीर, पीएम को फोन पर दी जानकारी, अब तक 79 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री ने राज्य के गंभीर हालात को लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से बात की है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
केरल: सीएम पिनराई विजयन ने कहा बाढ़ से राज्य की हालत बेहद गंभीर, पीएम को फोन पर दी जानकारी, अब तक 79 लोगों की मौत

केरल के 12 ज़िले बुरी तरह से प्रभावित, सीएम मे पीएम से बात कर बताया हालात (एएनआई)

Advertisment

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य की हालात को बेहद गंभीर बताते हुए कहा है कि लगभग सभी गांव बाढ़ की चपेट में है। मुख्यमंत्री ने राज्य के गंभीर हालात को लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से बात की है। बता दें कि केरल में भारी बारिश से बांध और नदियां उफान पर हैं। बाढ़ से गुरुवार को 12 और लोगों की मौत की पुष्टि के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 79 हो गई। शनिवार तक और बारिश होने की संभावना है।

केरल के सीएम पिनराई विजयन ने कहा, 'केरल की हालत बेहद गंभीर है। राज्य के लगभग सभी गांव बाढ़ की चपेट में है। इस बारे में मैने पीएम मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से फोन पर बात की है। उन्होंने पूरी मदद का भरोसा दिया है। जल्द ही और भी हेलिकॉप्टर्स भेजे जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने कहा कि केरल के 12 ज़िले बुरी तरह से प्रभावित है। 1924 के बाद पहली बार यहां पर ऐसी बाढ़ देखने को मिली है। अभी जलस्तर औऱ भी बढ़ने के आसार हैं। बुधवार को मैने पीएम, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री से मुलाक़ात की है। इसके अलावा मैं थल सेना, नौसेना, वायुसेना, कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ की यीम से मुलाक़ात कर राहत और बचाव कार्यों का भी जाएज़ा लिया।

बता दें कि राज्य में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस और इंडियन एयरफोर्स कई जगह पर बचाव व राहत कार्य चला कर कई लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाक़ों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम जारी है।

प्रतिकूल मौसम को लेकर केरल में बुधवार शाम से रेड अलर्ट जारी है। बुधवार को कुल 28 लोगों की मौत की खबर है। बीते 24 घंटों में मध्य केरल का पत्तनमतिट्टा जिला सर्वाधिक प्रभावित रहा। यहां छात्रों सहित हजारों की संख्या में लोग रानी, अरनमुला और कोझेनचेरी में अपने घरों में फंसे हैं। 

कोल्लम से नौका बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंची और रक्षाकर्मियों की सहायता से बचाव अभियान जारी रहा। राष्ट्रीय राजमार्ग एर्नाकुलम और त्रिशूर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को नियंत्रित है। एर्नाकुलम और अंगामाले के बीच रेल संचालन बंद हैं। तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर टिकट जारी नहीं किए जा रहे हैं।

सभी शैक्षणिक संस्थान गुरुवार को बंद हैं। राज्य की राजधानी में बारिश कम होने से स्थिति में गुरुवार को सुधार हुआ। निचले इलाकों में जलभराव भी कम हो रहा है। वहीं, गुरुवार को भी मल्लापुरम, कोझिकोड, पलक्कड़ और त्रिशूर में लोगों के मरने की खबर है। 

एनार्कुलम और त्रिशूर के हिस्सों में इडुक्की जिलों से बांध का पानी पेरियार और इसीक सहायक नदियों तक पहुंचने से एनार्कुलम और त्रिशूर को जूझना पड़ रहा है। वहीं, शनिवार तक लगातार बारिश होने के पूवार्नुमान के कारण केरल में 33 बांधों के प्रवेश द्वार मंगलवार को खोल दिए गए। 

और पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी के 5 फेमस कोट, 'दोस्‍त बदल सकते हैं पड़ोसी नहीं'

अधिकारी का कहना है कि लोकप्रिय पर्यटक स्थल मुन्नार में स्थिति खराब है। प्रशासन का कहना है कि अकेले वायनाड में 20,000 से अधिक लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे को बुधवार को शनिवार तक के लिए बंद कर दिया गया क्योंकि पेरियार नदी का पानी परिचालन क्षेत्र तक आ गया है। 

Source : News Nation Bureau

tamil-nadu kerala Tamil Nadu Weather Kerala Weather Kerala rains Tamil Nadu Rains Kerala floods kerala rains live updates cochin airport kochi airport closed idukki dam mullaperiyar dam
Advertisment
Advertisment
Advertisment