केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम ने सत्तारूढ़ माकपा की छात्र इकाई एसएफआई के एक नेता के घर से उत्तर पुस्तिकाएं जब्त किए जाने के मामले में केरल विश्वविद्यालय से जवाब मांगा है. इस मामले पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्यपाल से मुलाकात करके कड़ी कार्रवाई की मांग की है. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील भी राज्यपाल से मिले हैं.
यह भी पढ़ें: बाहुबली नेता अतीक अहमद के ठिकानों पर सीबीआई ने मारा छापा, भारी पुलिसबल पर तैनात
राज्यपाल इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं. जलील ने राज्यपाल को सरकार द्वारा इस मामले में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. एसएफआई के नेता सिवरनजीत के घर से उत्तर पुस्तिकाएं जब्त हुईं हैं. उसे 12 जुलाई को एक छात्र को चाकू मारने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. राज्यपाल ने कुलपति वी पी महादेवन पिल्लै से रिपोर्ट मांगी है.
यह भी पढ़ें: नांदेड़ से आ रही ट्रेन में श्रीगंगानगर में मिला विस्फोटकों भरा बैग, जांच जारी
केरल पुलिस ने रविवार को हत्या के प्रयास के आरोप में SFI के 8 सदस्यों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था. सोमवार को विरोध प्रदर्शन में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार का भी इस्तेमाल किया था.