देश में जारी सांप्रदायिक तनाव पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ( Arif Mohammad Khan) ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से जब सांप्रदायिक तनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि सांप्रदायिक राजनीतिक के नतीजों के कारण 75 साल पहले इस देश का बंटवारा हुआ था. ये चीज अभी हमें कुछ और समय परेशान करेंगी. हमारी ये जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर इस काबू पाने की कोशिश करें और देश को एकता के सूत्र में बांधें. केरल के राज्यपाल का ये ऐसे समय पर आया है, जब भाजपा से सस्पेंड नूपुर शर्मा की ओर से पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई है. इसे लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि सांप्रदायिक राजनीतिक के नतीजों की वजह से 75 वर्ष पहले इस देश का बंटवारा हुआ था. 200 वर्षों तक अंग्रेजों ने हमें ये पाठ पढ़ाया कि भारत राष्ट्र नहीं है, बल्कि भारत कई राष्ट्रों का समूह है. 200 साल तक यह पाठ पढ़ाया गया और इसके कारण देश का विभाजन हुआ. अभी ये चीज हमें कुछ और समय तक के लिए परेशान करने वाली हैं. हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर इस पर काबू पाएं और देश को एकता के सूत्र में बांधें. हम सभी हजारों सालों से एक आत्मा में बंधे हैं.
Source : News Nation Bureau