राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हाई कोर्ट के अहम फैसलों को क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि कई लोग भाषाई दिक्कतों की वजह से निर्णय को ठीक से नहीं समझ पाते हैं।
इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद केरल उच्च न्यायालय के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित किया।
राष्ट्रपति कोविंद ने सुझाव देते हुए कहा, 'हाई कोर्ट इंग्लिश में जजमेंट देते हैं, लेकिन हम बहुभाषावादी देश में रहते हैं। याचिकाकर्ता कई बार इंग्लिश नहीं जानता है।'
और पढ़ें: महंगे शौक ने 'इंडियन आइडल' सिंगर सूरज फाइटर को बनाया चोर, दिल्ली में गिरफ्तार
राष्ट्रपति ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा, 'शायद ऐसे सिस्टम बनाया जा सके, जहां पर हाई कोर्ट के फैसले की सर्टिफाइड जजमेंट कॉपीज स्थानीय और क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराई जा सकें।'
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि निर्णय सुनाए जाने के बाद 24 या 36 घंटों में यह संभव है और ऐसा किया जा सकता है।
कोविंद ने कहा कि वे इस मामले में सिर्फ सलाह दे रहे हैं, मामले में न्यायपालिका और कानूनी तबके को ही चर्चा करके तय करना है। राष्ट्रपति ने मामलों के तेजी से निपटारे पर भी जोर दिया।
और पढ़ें: एटीएम लूट की कोशिश को सुरक्षा गार्ड ने ऐसे किया नाकाम
Source : News Nation Bureau