केरल धर्म परिवर्तन के मामले में सुर्खियों में आई हदिया के पिता केएम अशोकन बीजेपी से जुड़ गए है. बता दें कि हदिया के पिता ने अपनी बेटी को लव जिहाद का शिकार बताया था. हदिया, जो मूल रूप से हिन्दू थी, के पिता अशोकन ने इसे लव जिहाद का मामला और बेटी को इसका शिकार बताया था. वह इस मामले को लेकर केरल हाई कोर्ट पहुंचे, जिसने हदिया की शादी को लव जिहाद का मामला मानते हुए रद्द कर दिया था. लेकिन हदिया की ओर से इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, जहां फैसला उसके पक्ष में आया. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के फैसले को पलटते हुए शाफीन जहां के साथ हादिया की शादी को वैध ठहराया.
वहीं इस मामले पर हदिया ने कहा था कि उसने अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म अपनाया है और मर्जी से जहां से शादी की है और अपने पति के साथ रहना चाहती है.
बता दें कि 24 साल की हिंदू लड़की हदिया ने मुस्लिम लड़के शाफिन जहां से शादी करने के बाद धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल कर लिया था जिसके बाद से यह मामला सुर्खियों में आया था.