केरल में कथित धर्म परिवर्तन के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हदिया को लेकर सुनवाई चल रही है।
सुनवाई के दौरान हदिया के पति शफीन जहां के वकील कपिल सिब्बल ने कहा, वह (शफीन) आज बहुत दुखी था क्योंकि हदिया से उसके दिल की बात जानने की जगह चैनलों पर चल रहे जहर जैसी बातों पर चर्चा हो रही है।
Live Updates
-
हदिया ने जवाब में कहा मैं अगर पति मेरी देखभाल करते हैं तो मैं उनके खर्चे पर शिक्षा जारी रखना चाहती हूं लेकिन राज्य सरकार के खर्च पर नहीं
-
चीफ जस्टिस ने हदिया से पूछा कि क्या वो राज्य सरकार के खर्चे पर अपनी शिक्षा जारी रखना चाहती है ?
- कोर्ट ने हदिया से पूछा भविष्य का क्या प्लान हो तो जवाब में हदिया ने कहा आजादी
- सुप्रीम कोर्ट ने हदिया से उसके शिक्षा और डिग्री के बारे में पूछा
- मलयालम में बोल रही है हदिया, केरल सरकार के वकील अंग्रेजी में कर रहे हैं अनुवाद
- सुप्रीम कोर्ट में हदिया ने अपना बयान देना शुरू किया।
- हदिया मामले में 1 घंटे से ज्यादा समय से सुनवाई जारी।
- हदिया के पिता ने कोर्ट से बंद कमरे में हदिया से पूछताछ की मांग की।
- NIA ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, ऐसा अकेला मामला नहीं पूरा तंत्र इसमें कर रहा काम।
- हदिया के वकील ने कोर्ट से कहा, हदिया बालिग है और अपनी मर्जी से फैसला ले सकती है।
- कपिल सिब्बल ने कहा एनआईए के जांच रिपोर्ट से ज्यादा लड़की की इच्छा मायने रखती है।
हदिया से जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 100 पेजों की जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी।
इससे पहले सुनवाई के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले हदिया ने कहा था कि धर्म बदलने के लिए उसपर किसी ने दबाव नहीं डाला है।
हदिया ने पत्रकारों से कहा था, 'मैं एक मुस्लिम हूं और अपने पति के साथ जाना चाहती हूं, किसी ने मुझपर धर्मपरिवर्तन करने के लिए दबाव नहीं डाला है।'
Kerala'love jihad' case: Kapil Sibal appearing for Hadiya's husband Shafi Jahan, told SC that he was really saddened today, instead of asking Hadiya on what she wants, we are taking about the venom filled in news channels
— ANI (@ANI) 27 November 2017
इस मामले में 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने हदिया के पिता को उसे 27 नवंबर को पेश करने का आदेश दिया था।
हदिया उर्फ अखिला को सुप्रीम कोर्ट में पेश होकर यह गवाही देनी है कि शफीन जहां के साथ उसकी शादी मर्जी से हुई थी या नहीं।
गौरतलब है कि हदिया की मदद कर रहे समाजसेवी राहुल ईश्वर ने 17 अगस्त को एक वीडियो रिलीज किया था, जिसमें दावा था की हदिया को उसके पिता से खतरा हैं।
इस वीडियो में हदिया यह कहते हुए देखी जा सकती है कि उसके पिता उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। वीडियो में हदिया को यह कहते हुए सुना जा रहा था, 'आपको मुझे बाहर निकालना पड़ेगा। मैं किसी भी वक्त मारी जाउंगी। मैं जानती हूं कि मेरे पिता गुस्सा में हैं।'
शफीन जहां के बारे में NIA ने सुप्रीम कोर्ट से कह चुका है कि वह बालिग लड़की को बहका कर शादी करने वाला अपराधी है।
गौरतलब है कि केरल हाई कोर्ट ने 'लव जेहाद' के आरोप में शफीन जहां के साथ उनकी शादी को रद्द करने के बाद उसे उसके माता-पिता के पास भेज दिया था। हाई कोर्ट के इसी फैसले को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
HIGHLIGHTS
- हदिया मामले में सुप्रीम कोर्ट में चल रही है सुनवाई
- हदिया के वकील ने कहा, मामले को लेकर चल रहा है मीडिया ट्रायल
- NIA ने सुप्रीम कोर्ट में 100 पेजों की जांच रिपोर्ट सौंपी