केरल में भयंकर गर्मी के चलते कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 9 जून के लिए केरल के दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग ने बुधवार को बताया था कि मानूसन की शुरुआत में एक हफ्ते की देरी हो सकती है और अब यह 8 जून आने की संभावना है. आपको बता दें कि आम तौर पर एक जून को मानसून केरल में पहुंच जाता है, जिसके बाद आधिकारिक तौर पर चार महीने के बारिश के शुरुआत की घोषणा होती है.
जब मौसम खराब होता है तब मौसम विभाग बदलते मौसम के हिसाब से अलर्ट जारी करता है. सबसे पहले ग्रीन अलर्ट जारी होता है जिसका मतलब है कि मौसम सामान्य रहेगा. इसके बाद ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है कि आप सावधान हो जाएं और मौसम के परिवर्तन के चलते आप सावधानी बरते इसके बाद रेड अलर्ट जारी किया जाता है जिसका मतलब है कि आप बिलकुल सावधान रहें और हो सके तो घरों से भी बाहर न निकलें