PM Modi Kerala Visit: पीएम मोदी ने बुधवार को केरल के कोच्चि में 4,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. कोच्चि के मौजूदा परिसर में नया ड्राई डॉक कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड का निर्माण किया गया है. जिसके निर्माण में करीब 1800 करोड़ रुपये का खर्च आया है. ड्राई डॉक की लंबाई 310 मीटर है. इसकी चौड़ाई 75/60 मीटर है. वहीं 13 मीटर की गहराई ड्राई डॉक को 9.5 मीटर तक के ड्राफ्ट के साथ विकसित किया गया है. ये प्रोजेक्ट इस क्षेत्र का सबसे बड़ा समुद्री बुनियादी ढांचों में से एक है.
ये भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में फिर सुलगी हिंसा की आग, कुकी उग्रवादियों ने पुलिस चौकी पर फेंके बम
पीएम मोदी ने आज (बुधवार) जिन प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया उनमें इंटरनेशनल शिप रिपेयर फैसिलिटी प्रोजेक्ट भी शामिल है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 970 करोड़ की लागत आई है. इसमें 6000 टन की क्षमता वाला एक जहाज लिफ्ट सिस्टम लगाया गया है. इसके साथ ही इसमें ट्रांसफर सिस्टम, छह वर्कस्टेशन और लगभग 1400 मीटर की बर्थ बनाई गई है. इसके माध्यम से 130 मीटर लंबाई के सात जहाजों को एक साथ इसपर एडजस्ट किया जा सकता है.
#WATCH | Kerala: Prime Minister Narendra Modi inaugurates projects worth more than Rs 4,000 crores in Kochi. pic.twitter.com/EoUfZh3IwX
— ANI (@ANI) January 17, 2024
जनसभा को किया संबोधित
पीएम मोदी ने तीन परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मेरे लिए ये बहुत सौभाग्य का दिन है. सुबह मुझे भगवान गुरुवायुर मंदिर में भगवान गुरुवायुरप्पन के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे केरल के विकास के उत्सव में आने का मौका मिला है.
#WATCH | Kerala: Prime Minister Narendra Modi says "Today, I got the opportunity to offer prayers at Guruvayur Temple in the morning. A few days ago while inaugurating the Maharishi Valmiki International Airport in Ayodhya on 30th December, I was talking about four temples… pic.twitter.com/DQ6lhC3EGd
— ANI (@ANI) January 17, 2024
केरल और दक्षिण भारत के विकास को मिलेगी गति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हम अपनी समुद्र शक्ति को बढ़ा रहे हैं. केंद्र सरकार समुद्र किनारे बसे कोच्चि जैसे शहरों की ताकत को बढ़ाने का काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि हम यहां पोर्ट्स की क्षमता को बढ़ाने का काम कर रहे हैं. पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश कर रहे हैं. सागरमाना परियोजना के तहत पोर्ट्स की कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया जा रहा है.
#WATCH | Kerala: Prime Minister Narendra Modi says "Today when India is becoming the centre of global trade, then we are increasing our sea power. Today the country got its biggest Dry Dock (NDD). Besides this, infrastructures of ship-building, ship repairing and LPG Import… pic.twitter.com/tgcHpzZojv
— ANI (@ANI) January 17, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश को अपना सबसे बड़ा ड्राइ डॉक मिला है. शिप बिल्डिंग, शिप रिपेयरिंग और एलपीजी इंपोर्ट टर्मिनल इंफ्रास्ट्रक्चर का भी लोकार्पण किया गया है. पीएम मोदी ने कहा कि ये सुविधाएं केरल और भारत के दक्षिणी क्षेत्र के विकास को गति देंगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में हरियाणा के पूर्व CM के दफ्तर पर ED की दबिश, लैंड डील में भूपेंद्र हुड्डा से टीम कर रही पूछताछ
Source : News Nation Bureau