कर्नाटक के उडुप्पी-चिकमंगलुरु से सांसद शोभा करांदलाजे को नागरकिता संशोधन काननू (CAA) के खिलाफ विवादित टिप्पणी करना महंगा पड़ गया है. केरल पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी के कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. दरअसल, शोभा करांदलाजे ने ट्वीट करते हुए कहा था कि मलप्पुरम में सीएए समर्थक हिंदुओं के घरों में पानी की सप्लाई रोक दी गई है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाएगा CAA का पाठ, सिलेबस में शामिल करने की तैयारी
मलप्पुरम पुलिस ने शोभा के खिलाफ आईपीसी 153ए (दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाना) के तहत केस दर्ज किया है. मलप्पुरम के एसपी अब्दुल करीम ने कहा, 'बीजेपी सांसद शोभा करांदलाजे के खिलाफ आईपीसी 153ए, 120, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने झूठी और निराधार सूचना फैलाकर दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने का काम किया है. उस इलाके में पानी की कमी सीएए के पास होने से भी पहले से है.'
Kerala police register case against BJP MP Shobha Karandlaje u/s 153(A) of IPC (promoting enmity between different groups on grounds of religion, race etc) for her tweet on 22 Jan, "Hindus of Kuttipuram Panchayat of Malappuram were denied water supply as they supported CAA 2019". pic.twitter.com/3r8F23pcXn
— ANI (@ANI) January 23, 2020
शोभा ने लिखा था, 'केरल धीरे-धीरे कश्मीर बनने की राह पर है. मलप्पुरम के कुट्टीपुरम पंचायत में सीएए समर्थक हिंदुओं को पानी की सप्लाई रोक दी गई है. 'सेवा भारती संस्था इन लोगों को फिलहाल पानी मुहैया करा रही है. क्या मीडिया 'शांतिदूतों' की इस असहिष्णुता को दिखाएगा?.'
Hail Kerala Govt!
Instead of acting against the discrimination happened to the dalit families of Cherukunnu, they lodged a case against me!
High time for entire society to unite against these pressurising tactics of non-performing, biased left govt.@TimesNow @BJP4Keralam
1/2 https://t.co/duiRMnfbg4— Shobha Karandlaje (@ShobhaBJP) January 24, 2020
केरल पुलिस द्वारा केस दर्ज होने के बाद बीजेपी सांसद शोभा ने जवाब देते हुए कहा, 'चेराकुन्नू में दलित परिवारों के साथ हुए भेदभाव पर कार्रवाई करने की जगह केरल सरकार ने मेरे खिलाफ केस दर्ज किया है. हम सभी को केरल की भेदभावपूर्ण वामपंथी सरकार के खिलाफ खड़े होना चाहिए.'
Source : News Nation Bureau