केरल में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 39 लोगों की मौत चुकी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने केरल में अगले 24 से 48 घंटों में भारी बारिश की नई चेतावनी जारी की है। केंद्र सरकार ने केरल में बाढ़ पीड़ित लोगों की तत्काल सहायता के लिए रविवार को 100 करोड़ रुपये की घोषणा की थी। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने केरल में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और कहा कि आजादी के बाद अब तक राज्य में इस तरह की स्थित नहीं हुई थी।
वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने केंद्र सरकार को सूचित किया कि राज्य में बाढ़ के कारण अब तक 8,316 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। विजयन ने गृह मंत्रालय से निवेदन किया कि राज्य में बाढ़ पीड़ित लोगों की राहत, सहायता और पुनर्वासन के लिए अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये दिए जाएं।
मौसम विभान ने रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने को कहा है। साथ ही आईएमडी ने इडुक्की, वायनाड, कन्नुर, एर्नाकुलम, पलक्कड़ और मलाप्पुरम जिलों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी आशंका जताई है।
हालांकि मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इडुक्की बांध का जलस्तर पिछले 48 घंटों में तीन फुट कम होकर रविवार को 2,399.28 फुट हो गया था। हालांकि एनार्कुलम और त्रिशूर जिलों के कई हिस्से अभी भी जलमग्न हैं।
केरल में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित होने के कारण करीब 30,000 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। राज्य के 14 में से 11 जिले बाढ़ की चपेट में हैं।
और पढ़ें: आसमान से बरस रही आफत, देश के कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा
राजनाथ सिंह ने रविवार को केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति को बहुत गंभीर बताया तथा केंद्र से राज्य को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। राजनाथ सिंह ने इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया था।
पड़ोसी राज्यों की मदद
केरल की बाढ़ से पैदा हुई भारी मुश्किलों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी राज्य को 10 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। इसके अलावा डीएमके (द्रविड मुनेत्र कडगम) के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भी 1 करोड़ रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है।
Source : News Nation Bureau