एक महिला के साथ कथित अश्लील ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद केरल के परिवहन मंत्री एके शशिन्द्रन ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि मंत्री का यह ऑडियो क्लिप एक मलयालम टीवी चैनल पर रविवार दोपहर बाद प्रसारित हुई थी।
अपने ऊपर आरोप लगने के बाद शशिन्द्रन ने आनन-फानन में संवाददाता सम्मेलन बुलाकर अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। शशिन्द्रन केरल में मार्क्सवादी पार्टी के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार में मंत्री हैं।
संवाददाता सम्मेलन के दौरान शशिन्द्रन ने कहा, 'मेरा इस्तीफा राजनीति में नैतिकता कायम रखने के लिए है।' हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके इस्तीफे को अपराध स्वीकार करने के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। इस क्लिप में कथित तौर पर मंत्री शशींद्रन को एक महिला के साथ आपत्तिजनक लहजे में बातचीत करते दिखाया गया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वह मुख्यमंत्री पी विजयन को पहले ही बता चुके हैं और मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा नहीं मांगा है।
इसे भी पढ़ेंः केरल के त्रिशूर में फिर हुई राजनीतिक हिंसा, बीजेपी के एक कार्यकर्ता की हत्या, एक घायल
करीब 10 महीने पुरानी विजयन सरकार में पूर्व उद्योग मंत्री ईपी जयराजन के बाद शशिन्द्रन दूसरे मंत्री हैं जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है। वहीं इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री विजयन ने कहा है कि वह आरोपों को 'गंभीरता' से देखेंगे।
इसे भी पढ़ेंः RSS से चंद्रावत बर्खास्त, केरल CM पिनाराई विजयन का सिर काटने पर एक करोड़ रुपये ईनाम की बात कही थी
HIGHLIGHTS
- अश्लील ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद केरल के मंत्री ने दिया इस्तीफा
- विजयन सरकार में शशिन्द्रन थे परिवहन मंत्री
Source : News Nation Bureau