Advertisment

हादिया मामले में सर्वोच्च न्यायालय जाएगा केरल महिला आयोग

हादिया के माता-पिता द्वारा इस मामले में एक याचिका दायर करने के बाद उच्च न्यायालय ने उनकी शादी रद्द कर दी थी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
हादिया मामले में सर्वोच्च न्यायालय जाएगा केरल महिला आयोग

हादिया केस में SC जाएगा केरल महिला आयोग

Advertisment

केरल महिला आयोग ने विवादित हादिया मामले में रविवार को सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है। 

आयोग की अध्यक्ष एम. सी. जोसेफिन ने मीडिया को बताया कि आयोग अब 25 वर्षीय होम्योपैथी डॉक्टर हादिया से मुलाकात की अनुमति के लिए एक याचिका के साथ सर्वोच्च न्यायालय में अपील करेगा। हादिया ने पिछले साल इस्लाम धर्म अपनाकर एक मुस्लिम शख्स शफीन जहां से निकाह कर लिया था।

हादिया के माता-पिता द्वारा इस मामले में एक याचिका दायर करने के बाद उच्च न्यायालय ने उनकी शादी रद्द कर दी थी। 

इस मामले के 'लव जिहाद' होने की अटकलें लगाए जाने पर सर्वोच्च न्यायालय ने हस्तक्षेप करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से मामले की जांच का आदेश दिया था। 

वहीं, जहां ने सर्वोच्च न्यायालय में एनआईए की जांच रद्द करने की याचिका दायर की है। सूत्रों के मुताबिक, धर्मातरण के पहले हदिया अखिला के नाम से जानी जाती थी। उसे उसके माता-पिता ने कोट्टयम के पास स्थित घर में जबरन छिपा रखा है। 

मन की बात में PM मोदी की अपील, इस दीवाली खादी खरीद कर गरीब का घर रोशन करें

आयोग महिला से मिलने की अनुमति चाहती है और फिर एक स्टेटस रिपोर्ट तैयार कर इसे न्यायालय को सौंपना चाहता है। 

इससे पहले एक प्रतिनिधिमंडल ने जोसेफिन को एक ज्ञापन सौंपकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल थे।

आगंतुकों को हादिया से मिलने नहीं दिया जा रहा है और घर पर पुलिस का पहरा है। 

और पढ़ें: पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के 2 जवानों सहित 5 घायल

Source : IANS

Supreme Court kerala Women's Commission Hadiya
Advertisment
Advertisment