Advertisment

केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टरों ने लिखा पीएम को खत, प्रोफेसरों पर घर का काम कराने का आरोप

लखनऊ के केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टरों ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर 2 प्रोफेसर्स पर परेशान करने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि उनसे घर का काम करवाया जाता है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टरों ने लिखा पीएम को खत, प्रोफेसरों पर घर का काम कराने का आरोप

लखनऊ के केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टरों ने पीएम मोदी को पत्र लिख कर 2 प्रोफेसर्स पर परेशान करने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि उनसे घर का काम करवाया जाता है।

Advertisment

ये डॉक्टर्स यूरोलॉजी विभाग में हैं और इनका आरोप है कि प्रोफेसरों ने उन्हें ड्राइवर बना रखा है। साथ ही मना करने पर उनके साथ अभद्रता की जाती है और धमकी भी मिलती है।

केजीएमयू के इन 19 रेजिडेंट डॉक्टरों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय, एमसीआई, मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा स्वास्थ्य मंत्री, केजीएमयू के वीसी, स्टूडेंट वेलफेयर और एचओडी यूरोलॉजी से लिखित शिकायत की है।

इन डॉक्टरों का आरोप है कि प्रोफेसर विश्वजीत सिंह और डॉ. राहुलजनक सिन्हा ड्यूटी के बाद उनसे अपने निजी काम करवाते हैं। जिसमें घर के काम, और ड्राइवरों की तरह ही उनके परिवार और परिचितों को लाने ले आने और ले जाने के लिये कहा जाता है।

Advertisment

इतना ही नहीं मुफ्त इलाज और दवा का प्रावधान करने के लिये कहा जाता है। मना करने पर धमकी और गालिया दी जाती हैं।

आरोपी प्रोफेसरों ने छात्रों के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

और पढ़ें: ISI को खुफिया जानकारी देने के आरोप में IAF ग्रुप कैप्टन गिरफ्तार

Advertisment

यूरोलॉजी विभाग के प्रफेसर विश्वजीत सिंह ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि रेजिडेंट डॉक्टर मरीज की केस शीट बनाने में लापरवाही बरतते हैं। ऐसे में उन्हें डांटना पड़ता है। जहां तक निजी काम करने वाली बात है तो वो पूरी तरह से बेबुनियाद आरोप है।

यूरोलॉजी विभाग के हेड प्रफेसर एसएन शंखवार ने दोनों प्रफेसरों से जवाब मांगा है। अब इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़ें: मालदीव संकट: डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी ने फोन पर की बात

Advertisment

Source : News Nation Bureau

KGMU Resident Doctors Yogi Adityanath PM modi
Advertisment
Advertisment