हिन्दुस्तान के उत्तरी हिस्से में बर्फ की मार पड़ी है तो अमेरिका को सता रहा है बर्फीले तूफान का अलर्ट
आधे हिन्दुस्तान पर हुआ है कोल्ड अटैक.पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदान भी ठिठुर रहे हैं.राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर चलने लगी है.उत्तर भारत में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बुधवार को पहाड़ों पर हाड़ जमा देने वाली ठंड रही. कश्मीर घाटी के लगभग सभी इलाकों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है. लेह का न्यूनतम तापमान माइनस 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कारगिल का न्यूनतम तापमान माइनस 14.9 डिग्री, पहलगाम का माइनस 8.4 डिग्री, गुलमर्ग का माइनस 4.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. माता वैष्णो देवी आधार शिविर कटड़ा का न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री रहा. खेतों में फसलों पर बर्फ जम गई है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पंजाब और हरियाणा में शीतलहर चल रही है.
अमेरिका में गन कल्चर पर बड़ी बहस के बीच राष्ट्रपति ट्रंप को पैनल का सुझाव.स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए स्टाफ को रखनी चाहिए बंदूक
अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में बुधवार को एक स्कूल में गोलीबारी में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. एक आंकड़े के अनुसार अमेरिका में हर दिन 39 मौतें फायरिंग से होती है. अमेरिका में गन कल्चर के चलते मास शूटिंग की घटनाएं बहुत आम बात है. 2014 से अब तक 1363 मास शूटिंग की घटनाएं हो चुकी है. वजह भी साफ है अमेरिका में बंदूक रखना उतना ही आसान है जैसे भारत में लाठी-डंडा रखना.
VIDEO : Khabar Cut to Cut : देश दुनिया की सभी बड़ी खबरें 18 मिनट में
लोकल खबरें
- दिल्ली से सटे नोएडा में आज एक कार में अचानक आग लग गई.महामाया फ्लाईओवर के पास कार में लगी आग से हड़कंप मच गया और लग गया लंबा जाम.
- सब्ज़ी खरीदने को लेकर दो पक्षों में ऐसा विवाद गहराया कि एक युवक की जान पर बन आई.यूपी के बांदा में 5 लोगों ने लाठी-डंडो और हथियार से एक युवक पर हमला बोल दिया.
- गाजियाबाद के एक निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर और तीमारदार आपस में भिड़ गए...बताया जा रहा है कि दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले.
- दारूल उलूम देवबंद के एक फतवे ने फिर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया.फतवे में किसी भी कार्यक्रम में सामूहिक तौर पर मर्द और औरत के शामिल होने के नाजायज़ बताया गया है
- इंडस्ट्री में काम को लेकर भेदभाव पर सोनू निगम का बयान उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है...सोनू ने बयान में पाकिस्तान जाने की बात कुछ यूं कही कि सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा
- पाकिस्तान की आतंक परस्त नीतियों की पोल एक बार फिर आतंकी हाफिज सईद ने खोली है...लाहौर में एक रैली को संबोधित करते हुए हाफिज सईद सरेआम हिंदुस्तान में क़त्लोगारत की धमकी दे रहा है
- एक तरफ हाफिज सदई जम्मू कश्मीर में खुलेआम दहशतगर्दी की धमकी दे रहा है तो दूसरी ओर पाकिस्तान की सरकार पाक अधिकृत कश्मीर में लोगों पर जुल्म ढा रही है...जिसकी वजह से वहां लोग भड़के हुए हैं
- 2019 के चुनावों के लिए अब सबकी नजरें यूपी के महागठबंधन पर टिकी हुई हैं.जिसको लेकर आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.लेकिन सूत्रों के मुताबिक BSP-SP यूपी में कांग्रेस से किनारा कर सकते हैं
- वैसे बिहार में NDA के कुनबे में भी कम खींचतान नजर आ रही है.RLSP के बाद अब चिराग पासवान की आंखें दिखा रहे हैं तो दूसरी ओर RJD सीट के मुद्दे पर राहुल से मुलाकात कर सकती है
- राफेल पर सियासी तकरार थमने का नाम नहीं ले रही...संसद में हंगामा है तो शहर-शहर बीजेपी के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमलावर हैं..
- देश के प्रधानमंत्री घर घर बिजली पहुंचाने के लिए पिछले साढ़े चार साल से भले ही मुहिम चला रहे हो, लेकिन उत्तराखंड के हल्द्वानी में खाद्य विभाग का एक दफ्तर ऐसा भी है, जहां पिछले नौ महीने से बिजली गुल है.
- इसरो ने आज लॉन्च किया सैटेलाइट GSAT-7A .ये सैटेलाइट वायुसेना को एक सौगात है...इससे इंटरनेट स्पीड भी बढ़ेगी.
- आम तौर पर हिंदुस्तान में मोबाइल इस्तेमाल करनेवाला हर आदमी स्पैम कॉल से परेशान है.लेकिन ये ग़ैर जरूरी फोन सबसे ज्यादा टेलीकॉम कंपनियों की ओर से किए जाते हैं
Source : News Nation Bureau