पीएम नरेंद्र मोदी और जॉर्डन किंग ने की हैदराबाद हाऊस में मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी द्वीपक्षीय बातचीत

भारत दौर पर आए जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में मुलाकात करेंगे।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी और जॉर्डन किंग ने की हैदराबाद हाऊस में मुलाकात, कई मुद्दों पर होगी द्वीपक्षीय बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किंग जॉर्डन का स्वागत करते हुए

Advertisment

भारत दौरे पर आए जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के हैदराबाद हाऊस में मुलाकात करेंगे।

इस दौरान जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला और पीएम मोदी के बीच आज कई अहम मुद्दों पर समझौता होने की उम्मीद है।

इससे पहले विज्ञान भवन में पीएम मोदी ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला की मौजूदगी में इस्लामिक हेरिटेज को लेकर अपनी बात रखी।

Live Updates

# कुछ ऐसे लोग हैं जो धर्म के नाम पर ग़लतफहमी फैलाकर माहृौल ख़राब करते हैं हमें उन लोगों को पहचानने की ज़रुरत है-किंग अब्दुल्ला।

# मज़हब का मर्म अमानवीय हो ही नहीं सकता। हर पन्थ, हर संप्रदाय, हर परंपरा मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए ही है। इसलिए, आज सबसे ज्यादा ज़रूरत ये है कि हमारे युवा एक तरफ मानवीय इस्लाम से जुड़े हों और दूसरी तरफ आधुनिक विज्ञान और तरक्की के साधनों का इस्तेमाल भी कर सकें- पीएम मोदी

# भारत में हमारी यह कोशिश है कि सबकी तरक्की के लिए सबको साथ लेकर चलें। क्योंकि सारे मुल्क की तकदीर हर शहरी की तरक्की से जुड़ी है। क्योंकि मुल्क की खुशहाली से हर एक की खुशहाली बाबस्ता है- पीएम मोदी

# हमारी विरासत और मूल्य, हमारे मज़हबों का पैगाम और उनके उसूल वह ताक़त हैं जिनके बल पर हम हिंसा और दहशतगर्दी जैसी चुनौतियों से पार पा सकते हैं इंसानियात के ख़िलाफ़ दरिंदगी का हमला करने वाले शायद यह नहीं समझते कि नुकसान उस मज़हब का होता है जिसके लिए खड़े होने का वो दावा करते हैं- पीएम मोदी

# यह वो शक्ति है जिसके बल पर हर भारतीय के मन में आपने गौरवशाली अतीत के प्रति आदर है, वर्तमान के प्रति विश्वास है और भविष्य पर भरोसा है- पीएम मोदी

# दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में डेमोक्रेसी एक राजनैतिक व्यवस्था ही नहीं बल्कि समानता, विविधता और सामंजस्य का मूल आधार है। भारतीय लोकतंत्र अनेकता में एकता का त्योहार है- पीएम मोदी

# हर भारतीय को गर्व है अपनी विविधता की विशेषता पर। अपनी विरासत की विविधता पर, और विविधता की विरासत पर। चाहे वह कोई ज़ुबान बोलता हो। चाहे वह मंदिर में दिया जलाता हो या मस्जिद में सज़दा करता हो, चाहे वह चर्च में प्रार्थना करे या गुरुद्वारे में शबद गाये- पीएम मोदी

# यहां से भारत के प्राचीन दर्शन और सूफियों के प्रेम और मानवतावाद की मिलीजुली परम्परा ने मानवमात्र की मूलभूत एकता का पैगाम दिया है। मानवमात्र के एकात्म की इस भावना ने भारत को 'वसुधैव कुटुम्बकम्' का दर्शन दिया है।भारत ने सारी दुनिया को एक परिवार मानकर उसके साथ अपनी पहचान बनाई है- पीएम मोदी

# दुनिया भर के मज़हब और मत भारत की मिट्टी में पनपे हैं। यहां की आबोहवा में उन्होंने ज़िन्दगी पाई, सांस ली। चाहे वह 2500 साल पहले भगवान बुद्ध हों या पिछली शताब्दी में महात्मा गांधी। अमन और मुहब्बत के पैग़ाम की ख़ुशबू भारत के चमन से सारी दुनिया में फैली है- पीएम मोदी

# आपका वतन और हमारा दोस्त देश जॉर्डन इतिहास की किताबों और धर्म के ग्रंथों में एक अमिट नाम है। जॉर्डन एक ऐसी पवित्र भूमि पर आबाद है जहां से ख़ुदा का पैग़ाम पैगम्बरों और संतों की आवाज़ बनकर दुनिया भर में गूंजा- पीएम मोदी

बता दें कि शाह अब्दुल्ला इस समय भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, वे मंगलवार को यहां पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने पहुंचे थे।

और पढ़ें: जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह पहुंचे भारत, पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर किया स्वागत

बता दें कि बुधवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शाह अब्दुल्ला से मुलाकात की थी। इस दौरान सभी क्षेत्रों में दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंध मजबूत होने की बात कही थी।

रवीश ने कहा था, 'सभी क्षेत्रों में विशेषकर व्यापार एवं निवेश, रक्षा एवं सुरक्षा, पर्यटन और दोनों देशों के लोगों के बीच आदान-प्रदान के बारे में संबंधों को मजबूत करने पर अच्छी वार्ता हुई।'

शाह अब्दुल्ला की भारत की यह दूसरी यात्रा है, इससे पहले वह 2006 में क्वीन रानिया के साथ आए थे।

और पढ़ें: जॉर्डन ने भारत को दिया रिटर्न गिफ्ट, अब मिलेगा वीजा ऑन अराइवल

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Prime Minister Jordan Hyderabad House King Abdullah 2 Jordan king
Advertisment
Advertisment
Advertisment