Advertisment

तेज गेंदबाज परविंदर अवाना के साथ मारपीट, अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज परविंदर अवाना पर ग्रेटर नोएडा में 5 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया और उनसे बुरी तरह मारपीट की है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
तेज गेंदबाज परविंदर अवाना के साथ मारपीट, अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

परविंदर अवाना से अज्ञात लोगों ने की मारपीट (फाइल फोटो)

Advertisment

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज परविंदर अवाना पर ग्रेटर नोएडा में 5 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया और उनसे बुरी तरह मारपीट की है। अवाना फर्स्ट क्लास क्रिकेटर हैं और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हैं।

अवाना से मारपीट के बाद अज्ञात हमलावर फरार हो गए। अवाना नोएडा के ही रहने वाला हैं। उनपर ये हमला तब हुआ जब वो हरिद्वार से लौट रहे थे। हमलावरों ने ग्रेटर नोएडा में बर्फ फैक्ट्री के पास उनपर हमला कर दिया।

परविंदर से मारपीट क्यों और किस मकसद से हुई अभी ये साफ नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अवाना की साल 2014 में भी पिटाई हुई थी जब परिचय बताने के बाद भी उन्हें एक पुलिसकर्मी ने पीट दिया था। ये विवाद कार पार्किंग को लेकर हुए थी। परविंदर अवाना ने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलआफ अपना पहला टी 20 मैच खेला था।

ये भी पढ़ें: चीनी अखबार ने सुषमा स्वराज को बताया 'झूठा', कहा- लड़ाई हुई तो हारेगा भारत

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा गरीबों की आवाज दबाने के लिए बीजेपी देश को झूठ के रंग में रंगना चाहती है

HIGHLIGHTS

  • क्रिकेटर परविंदर अवाना के साथ मारपीट
  • ग्रेटर नोएडा में अज्ञात हमलावरों ने किया हमला

Source : News Nation Bureau

attacked Greater Noida Parvinder Awana
Advertisment
Advertisment
Advertisment