Advertisment

देश में पहुंचीं 5 राफेल विमानों की पहले खेप, जानिए इस 'सफर' की 10 बड़ी बातें

इस बेड़े में 5 विमान आए हैं, जिन्होंने सोमवार को फ्रांसीसी बंदरगाह शहर बोरदु के मेरिग्नैक एयरबेस से उड़ान भरी थी.

author-image
Ravindra Singh
New Update
राफेल मामले पर बोली कांग्रेस, जश्‍न न मनाए बीजेपी, सुप्रीम कोर्ट ने तय कर दिया आपराधिक जांच का आधार

राफेल ( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमान का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. इस बेड़े में 5 विमान आए हैं, जिन्होंने सोमवार को फ्रांसीसी बंदरगाह शहर बोरदु के मेरिग्नैक एयरबेस से उड़ान भरी थी. लड़ाकू विमान राफेल बुधवार की दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर भारत पहुंच गए हैं. 5 अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमान( Rafale fighter jet) करीब 7000 किमी की यात्रा पूरी कर बुधवार को अंबाला स्थित एयरफोर्स स्टेशन पहुंचें हैं. आपको बता दें कि राफेल विमानों की यह खेप रविवार को फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुई थी.

फ्रांस से रवाना होने के बाद 5 राफेल विमानों का ये जत्था UAE के एयरबेस पर रुके थे. आपको बता दें कि भारतीय राफेल विमान जिस एयरबेस पर रुके थे उसने नजदीक ही ईरान की ओर से मिसाइल हमला किया गया. ईरानी सैनिकों के युद्धाभ्यास के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में अल दाफरा एयरबेस पर मंगलवार (28 जुलाई) को अमेरिकी सैनिकों के साथ ही अल-उदीद एयरबेस को अलर्ट पर रखा गया है. अल-उदीद एयरबेस कतर में अमेरिकी सेना के मध्य कमान का मुख्यालय है.

राफेल विमानों के भारत आने से जुड़ी 10 बड़ी बातें

  • 23 सितंबर 2016 को भारत ने फ्रांसीसी एरोस्पेस कंपनी दसॉ एविएशन से 36 राफेल विमान खरीदने का सौदा किया.
  • भारत के खरीदे गए इन 36 विमानों में से 30 विमान लड़ाकू, जबकि 6 प्रशिक्षक विमान हैं.
  • रविवार को 5 राफेल विमानों की पहली खेप फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुई और बुधवार की दोपहर भारतीय सरजमीं पर कदम रखे
  • बुधवार को राफेल विमान लगभग 7000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद अंबाला पहुंचे हैं, बीच में ये विमान संयुक्त अरब अमीरात में रुके थे.
  • वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि, बेड़े में एक सीट वाले तीन और दो सीट वाले दो राफेल लड़ाकू विमान हैं.
  • अंबाला एयरबेस को भारतीय वायु सेना का अहम बेस माना जाता है. यहां से भारत-पाकिस्तान सीमा करीब 220 किलोमीटर की दूरी पर है.
  • इन विमानों को बुधवार को भारतीय वायु सेना में स्क्वॉड्रन नंबर 17 में शामिल किया जाएगा, जिसे 'गोल्डन एरोज' के नाम से भी जाना जाता है.
  • प्रशासन ने अंबाला एयरबेस आसपास निषेधाज्ञा जारी कर वहां से लोगों को वीडियो बनाने और तस्वीरें लेने पर रोक लगा दी गई है.
  • जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर कहा है, 'दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के आधार पर मेरे साथ निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं 29 जुलाई को वायु सेना स्टेशन अंबाला की किसी भी संपत्ति की फोटोग्राफी को तत्काल प्रभाव से सुबह से शाम तक के लिए प्रतिबंधित करता हूं.'
  • सुरक्षा के मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने एयरबेस के पास स्थित आवासीय इलाकों में कई नाके बनाए हैं.
  • रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि राफेल के अधिस्थापन के औपचारिक समारोह की योजना बाद में बनाई जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Indian Air Force iaf Rafale in india Ambala Airbase Rafale reached India
Advertisment
Advertisment
Advertisment