केरल में कोझिकोड के कारीपुर एयरपोर्ट (Kozhikode Airport) पर एयर इंडिया का विमान (Air India Plane Crash) रनवे से फिसल गया. जिसके बाद एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर फिसलने के बाद विमान बीच से टूटकर दो भागों में बंट गया. बताया जा रहा है कि विमान दुबई से आ रहा था. जिसमें क्रू मेंबर समेत 191 लोग सवार थे. इस पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. पिछली घटनाओं पर नजर डालें तो साल 2010 में मैंगलूरू एयरपोर्ट पर भी ऐसा ही हादसा हुआ था. इस हादसे में 158 लोगों की मौत हो गई थी. आइए जानते हैं कारीपुर एयरपोर्ट के बारे में.
कैसा है कारीपुर एयरपोर्ट
कारीपुर एयरपोर्ट एक टेबलटॉप रनवे माना जाता है. यह देखने में जितना खूबसूरत होता है, यहां लैंडिंग उतनी ही जोखिमभरी होती है. यहां विमान की लैंडिंग कराने वाले पायलटों को खास प्रशिक्षण दिया जाता है. यह रनवे काफी ऊंचाई पर है और इसके पास में गहरी खाई है. यह एयरपोर्ट जिले के कारीपुर में स्थित है और कोझिकोड से करीब 28 किलोमीटर दूर है.
टेबलटॉप रनवे क्या होता है
टेबल टॉप रनवे एक ऐसा रनवे होता है, जो अमूमन पठार या पहाड़ के शीर्ष पर होता. इसमें कई बार एक तरफ या कई बार दोनों तरफ गहरी ढाल होती है. जिसके नीचे घाटी होती है. इस तरह का रनवे देखने में आम तौर पर बेहद खूबसूरत होता है, पर यहां विमानों की लैंडिंग उतनी जोखिम भरी होती है. यहां थोड़ी भी चूक बड़े हादसों को आमंत्रित कर सकती है.
देश में ऐसे तीन एयरपोर्ट
देश में तीन ऐसे एयरपोर्ट हैं, जो बेहद ऊंचाई पर स्थित हैं. इनमें एक केरल के मलाप्पुरम में स्थित कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. इस तरह का दूसरा एयरपोर्ट कर्नाटक के मंगलुरु में है और तीसरा एयरपोर्ट मिजोरम में है.
Source : News Nation Bureau