मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हुई भगदड़ में कुल 27 लोगों की मौत हो गई है जबकि 33 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की अफवाह के बाद यह भगदड़ हुई। घटना के समय अचानक बारिश होने से पुल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
घटना के बाद बचाव दल के मौके पर पहुंचने से पहले स्थानीय कैब चालकों और दुकानदारों ने घायलों को अस्पताल लेकर जाने में मदद की।
दशहरा से एक दिन पहले हुए इस हादसे के खिलाफ सोशल मीडिया पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
राज्य सरकार ने इस घटना में मरने वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाख़ मुआवज़ा देने का एलान किया है। वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस घटना की जांच के आदेश जारी किए हैं।
पीयूष गोयल ने बताया कि हालात पर लगातार नज़र रखी जा रही है। साथ ही सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया है।
मुंबई भगदड़: टल सकता था हादसा अगर रेलवे इस फेसबुक पोस्ट को नहीं करता नज़रअंदाज़
इससे पहले भी भगदड़ की वजह से कई बार ऐसे हादसे हुए हैं जिनमें कई लोगों की जान गई है। आइए एक नज़र डालते हैं पहले हुई भगदड़ की घटनाओं पर।
- 15 Oct 2016: वाराणसी के राजघाट पुल पर भगदड़, 25 की मौत, 60 घायल
- 10 Feb 2013: इलाहाबाद में कुंभ के दौरान रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 36 मौतें, 39 लोग घायल।
- 13 Oct 2013: मध्यप्रदेश के दतिया में रत्नगढ़ मंदिर के पास भगदड़ में करीब 89 लोगों की मौत।
- 14 Jan 2011: केरल के सबरीमाला मंदिर में भगदड़ से 106 श्रद्धालुओं की मौत।
- 4 March 2010: यूपी के प्रतापगढ़ के मनगढ़ धाम में 63 लोगों की मौत।
- 30 Sep 2008: जोधपुर के चामुंडा देवी मंदिर में भगदड़ से 120 लोगों की मौत।
- 3 Aug 2006: हिमाचल प्रदेश के नैना देवी मंदिर में भगदड़ से 160 श्रद्धालु मारे गए।
- 27 Aug 2003: नासिक के कुंभ मेले में भगदड़ से गईं 40 जानें।
मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 27 लोगों की मौत, जांच के आदेश
Source : News Nation Bureau