प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 36वीं बार 'मन की बात' के माध्यम से पूरे देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान और खादी उद्योंगों को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश से अपील किया।
पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि उनके मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' ने समाज के हर वर्ग को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसके जरिए देशभर से मिलने वाले सुझावों से शासन में सुधार लाने में मदद मिलती है।
मन की बात में पीएम ने खादी खरीदने के लिए देशवासियों से अपील की। उन्होंने कहा कि इससे गरीबों के घर में दीये जल सकेंगे।
और पढ़ें: पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के 2 जवानों सहित 5 घायल
पीएम मोदी ने कहा, 'मन की बात के लिए मुझे बहुत ज्यादा प्रतिक्रियाएं मिलती है। हमने इस कार्यक्रम के तीन साल पूरे कर लिए हैं। स्वभाविक रूप से मैं सभी का उल्लेख नहीं कर सकता, लेकिन इससे मिलने वाली प्रतिक्रियाओं से हमें सरकार चलाने में मदद मिलती है।'
पीएम ने कहा, 'मैंने जब tour पर जाने वाले लोगों से कहा कि आप incredibleindia पर भी जाएं। जहां भी जाएं वहां की फोटो भेजिये। इससे टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।'
उन्होंने कहा, 'इसने समाज के हर वर्ग को एकजुट करने में सहयोग दिया है।' मोदी ने कहा कि 'मन की बात' भारत की ताकत दिखाने का एक प्रभावी तरीका है।
और पढ़ें: पाकिस्तान ने केरन सेक्टर में तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा करने के लिए नागरिकों का आभारी हूं।' उन्होंने कहा कि उन्हें ईमेल, नरेंद्र मोदी एप, फोन और अन्य माध्यमों से जानकारी का खजाना मिलता है, जिससे उन्हें पता चलता है कि देश में क्या हो रहा है।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau