संसद के चालू बजट सत्र के सातवें दिन पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. पीएम मोदी ने इस दौरान यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का खाका बताया. उन्होंने खुशी जताई कि किसी ने भी इस पर आपत्ति व्यक्त नहीं की. एक दिन पहले ही धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए. इस दौरान पीएम मोदी की तीखी आलोचना की. आइए जानते हैं कि पीएम मोदी के संसद में दिए बयान की दस बड़ी बातें.
1. आज देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा
पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि आज देश हर क्षेत्र में बेहतर विकास कर रहा है. इसे कुछ लोग स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश रिन्यूएबल एनर्जी में चौथे स्थान पर है. मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग में दूसरा स्थान पर पहुंच चुका है. आज खिलाड़ी अपना रुतबा दिखा रहे हैं. भारत का विश्व में डंका बज रहा है.
2. 2004 से 2014 के दशक में देश को काफी नुकसान झेलना पड़ा
पीएम मोदी ने यूपीए सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जब न्यूक्लियर डील की बात होती है, तब ये नोट फॉर वोट में उलझकर कर रह जाते थे. पीएम मोदी ने 2जी, कोल स्कैम का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि घोटाले की वजह से विश्वभर में देश को बदनामी झेलनी पड़ी. पीएम मोदी ने कहा, 2004 से 2014 के दशक में देश को काफी नुकसान झेलना पड़ा. 2030 का दशक अब भारत का है. पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष में आतंकवादा पर पलटवार करने की ताकत नहीं थी.
3. हर कोने में आतंकी हमले देखे: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 2004 से 2014 सबसे ज्यादा घोटालों का दशक रहा है. इस दौरान कश्मीर से कन्याकुमारी तक हर जगह आतंकी हमले हुए. यही सूचना रहती थी कि कोई अनजान चीज को हाथ न लगाया जाए. पूरे दस वर्षों तक कश्मीर से नॉर्थ ईस्ट तक हिंसा का दौर जारी रहा. ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत की आवाज काफी कमजोर रहती थी. इस कारण दुनिया सुनने को तैयार नहीं थी.
4. आइए हम मिलकर चले, आजादी के सौ साल मनाएंगे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, नॉर्थ ईस्ट की बात हो रही थी. आप यहां पर घूम आइए. यहां पर पहले हजारों युवा हथियार उठाए हुए थे. वे अब मुख्य धारा में लौटे आए हैं. पूरे नौ वर्षों में 7500 लोगों ने आत्मसमर्पण किया है. उन्होंने त्रिपुरा में परिवारों को आवास दिए जाने का जिक्र किया. पीएम ने कहा, नॉर्थ ईस्ट के हर कोने में सुख शांति है. राजनीतिक विचारधारा में विभन्नता हो सकती है, आइए हम मिलकर चलें. ऐसा संकल्प लें कि हम आजादी के सौ वर्ष मनाएंगे और एक विकसित भारत बनाएंगे.
5. सत्ता के सपने देखने वाले आत्मचिंतन करें- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा सत्ता के सपने देखने वाले निराशा में डूबे लोगों को आत्मचिंतन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि कल जो यहां बैठते थे, आज वे वहां जाकर भी फेल हो गए. देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी के अनुसार आज देश डिफेंस सेक्टर में एक्सपर्ट बनता जा रहा है.
6.लाल चौक पर तिरंगा फहराया
राहुल गांधी का नाम लिए बगैर पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग हाल ही में लाल चौक पर तिरंगा फहराकर आए, उन्होंने देखा होगा कि आज आप किस तरह से बिना किसी बाधा के यहां पर घूम-फिर सकते हैं. उन्होंने 90 के दशक को याद दिलाया और कहा कि मैं भी गया था. लाल चौक पर झंडा फहराने का संकल्प लेकर निकला था. उस दौरान आतंकियों ने विरोध में पोस्टर लगाए. तब हमने कहा कि देखते हैं हमें कौन रोक पाएगा. तब हमने बिना परवाह किए तिरंगा फहराया.
7. रेलवे और एयरपोर्ट्स का रूप पूरी तरह से बदल गया: पीएम मोदी
पीएम मोदी के अनुसार, भारत में आज वैश्विक स्तर के हाइवे बन रहे हैं. पहले रेलवे की पहचान धक्का मुक्की और लेटलतीफी थी. आज रेलवे की शक्ल बदल चुकी है. देश आधुनिकता की ओर आगे बढ़ रहा है. रेलवे और एयरपोर्ट्स का रूप पूरी तरह से बदल गया है.
8. 2014 से विपक्ष लगातार आलोचना कर रहा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 2014 के बाद से लगाता विपक्ष सरकार की आलोचना में जुटा हुआ है। विपक्ष का कहना है कि भारत दुनिया में कमजोर हो रहा है, उसका दुनिया में कोई वजूद नहीं है. पहले यह तय करें कि भारत कमजोर हुआ या है मजबूत.
9.कांग्रेस की बर्बादी का हार्वर्ड यूनिवर्सिटी शोध हुआ- पीएम
राहुल गांधी के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी वाले बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की बर्बादी का हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अध्ययन होगा. राहुल पर पीएम ने कहा कि इस प्रकार के लोगों के लिए दुष्यंत ने बहुत बेहतर शायरी की है, ''तुम्हारे पांव के नीचे, कोई जमीन नहीं है. कमाल यह है कि फिर भी तुम्हे यकीन नहीं है.''
10. ED के कारण विपक्ष मंच पर एकसाथ आया- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि सीमा पर कुछ हो तो सेना को गाली दो, अर्थव्यवस्था पर कुछ हो तो आरबीआई को सुनाओ. बीते 9 सालों में हमने कुछ लोगों को दिवालिया होते देखा है। पीएम मोदी के इस बयान पर लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा।
HIGHLIGHTS
- अभिभाषण को संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का खाका बताया
- आज देश हर क्षेत्र में बेहतर विकास कर रहा है : पीएम
- आज देश डिफेंस सेक्टर में एक्सपर्ट बनता जा रहा : पीएम
Source : News Nation Bureau