Advertisment

18 प्‍वाइंट में जानें भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बड़े अपडेट्स

कोरोना वायरस (Corona Virus) अब भारत में भी भयावह रूप लेता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 3561 मामले सामने आए. इस तरह भारत में अब कुल मिलाकर 52,952 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Corona Thermal Test

18 प्‍वाइंट में जानें भारत में कोरोना वायरस के बड़े अपडेट्स( Photo Credit : ANI Twitter)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona Virus) अब भारत में भी भयावह रूप लेता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 3561 मामले सामने आए. इस तरह भारत में अब कुल मिलाकर 52,952 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि देशभर में अब तक 15,267 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. इस तरह कोरोना वायरस के एक्‍टिव मरीजों की संख्‍या 35,902 ही है. कोरोना वायरस से मरने वालों की बात करें तो यह आंकड़ा 1783 तक पहुंच गया है. जानें भारत में कोरोना वायरस के 10 बड़े अपडेट:

  1. देश में अब तक 52,952 तक पहुंची कोरोना मरीजों की संख्‍या
  2. देश भर में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या 1783 हुई.
  3. 15,267 मरीज अब तक देश भर में ठीक हो चुके हैं.
  4. कोरोना वायरस के एक्‍टिव मरीजों की संख्‍या 35902.
  5. महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना वायरस के नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं.
  6. मरीजों की संख्या दोगुनी होने की रफ्तार 13 दिन से घटकर 11 दिन हुई.
  7. महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली जानलेवा वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित.
  8. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हज़ार के पार.
  9. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 1233 मरीज, 275 मरीज दुरुस्‍त हुए तो 34 की मौत
  10. 24 घंटे में सबसे अधिक केस तमिलनाडु में आए, वहां 771 केस आए, 31 रिकवर हुए तो 2 की मौत हुई.
  11. 24 घंटे की बात करें तो दिल्‍ली तीसरे नंबर पर रहा, जहां 428 मौतें हुईं, 74 लोग रिकवर हुए और केवल एक मौत हुई
  12. वहीं, गुजरात में 380 केस सामने आए और 119 लोग रिकवर हुए, 28 की वहां 24 घंटे में मौत हो गई
  13. राजस्‍थान में 24 घंटे में 159 केस सामने आए, 71 लोग रिकवर हुए तो 3 की मौत हो गई
  14. उत्‍तर प्रदेश में 118 केस सामने आए और रिकवर होने वालों की संख्‍या 143 रही, जबकि 4 की जान चली गई
  15. पश्‍चिम बंगाल में 112 केस सामने आए पिछले 24 घंटे में, वहां एक मरीज भी रिकवर नहीं हुआ और 4 लोग चल बसे
  16. मध्‍य प्रदेश में 89 केस सामने आए तो 99 लोग रिकवर हुए और 9 लोगों की जान चली गई.
  17. पंजाब में पिछले 24 घंटे में 65 केस पकड़ में आए तो 2 मरीज दुरुस्‍त हो गए और 2 की मौत हो गई.
  18. आंध्र प्रदेश की बात करें तो वहां 60 मरीज 24 घंटे में संक्रमित मिले और 140 मरीज रिकवर भी हो गए. वहां एक भी मौत नहीं हुई.
Advertisment
Advertisment
Advertisment