Advertisment

आदेश कुमार गुप्ता को मिली दिल्ली BJP की कमान, जानें कौन हैं वे, कैसे बने हाईकमान की पहली पसंद

काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली बीजेपी में यह बड़ा बदलाव हुआ. मंगलवार को कद्दावर नेता आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली बीजेपी का नया मुखिया बना दिया गया.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
adesh kumar gupta

आदेश कुमार गुप्ता( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

Adesh Kumar Gupta: दिल्ली बीजेपी ने सांसद मनोज तिवारी को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है. बीजेपी ने मनोज तिवारी की जगह अब दिल्ली बीजेपी की कमान आदेश कुमार गुप्ता (Adesh kumar gupta)को सौंप दी है. आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से शिकस्त खाने के बाद मनोज तिवारी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन बीजेपी ने इसे नामंजूर कर दिया था. काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली बीजेपी में यह बड़ा बदलाव हुआ. मंगलवार को कद्दावर नेता आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली बीजेपी का नया मुखिया बना दिया गया. आखिरकार बीजेपी ने आदेश कुमार पर इतना बड़ा दांव कैसे खेल दिया जबकि अभी लोग ठीक तरह से उनसे वाकिफ भी नहीं हैं. आइये हम आपको बताते हैं कौन हैं दिल्ली बीजेपी के नए चीफ आदेश कुमार क्या है उनका बैकग्राउंड

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के निवासी हैं आदेश
दिल्ली बीजेपी के नए अध्यक्ष मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से बिलांग करते हैं. साल 1995 में वो रोजगार की तलाश में दिल्ली आए और यहां पर ट्यूशन पढ़ाकर अपनी आजीविका चलाई, लेकिन कुछ सालों के दौरान उन्होंने अपनी राजनीति देश की राजधानी दिल्ली में चमकाई. केंद्रीय नेतृत्व का विश्वास जीतने वाले आदेश कुमार गुप्ता दिल्ली बीजेपी में अच्छी पकड़ रखते हैं. वो दिल्ली बीजेपी के बहुत ही कर्मठ और मेहनती कार्यकर्ताओं में से एक हैं. तभी तो मनोज तिवारी जैसे नेता जो लगातार दिल्ली से 2 बार सांसद रहा हो को पीछे छोड़कर बीजेपी हाई कमान की पहली पसंद बनें.

यह भी पढ़ें-

कानपुर से ली उच्च शिक्षा
यूपी के कन्नौज जिले में गुरसहायगंज में शंभू दयाल गुप्ता के घर साल 1969 में आदेश गुप्ता का जन्म हुआ. आदेश कुमार गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा घर के एक नजदीकी स्कूल में हुई. इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए आदेश गुप्ता कानपुर चले आए. आदेश गुप्ता ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्विवद्यालय कानपुर से बीएससी किया. यहां पर पढ़ाई के दौरान वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आए ABVP में वे जिला प्रमुख से लेकर प्रदेश सहमंत्री तक रहे. इसके बाद भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री रहे भाजपा में भी वे लंबे समय से कार्यरत हैं और विभिन्न पदों पर अपनी भूमिका निभा चुके हैं.

यह भी पढ़ें-PM मोदी और अमित शाह की बैठक शुरू, क्या निकलेगा कोरोना से निपटने का नया 'प्लान' 

मौजूदा समय वेस्ट पटेलनगर से पार्षद हैं आदेश गुप्ता
साल 2017 में दिल्ली नगर निगम चुनाव में वह पटेल नगर सीट से पार्षद चुन गए थे. इस चुनाव में बीजेपी ने तीन नगर निगम में बहुमत हासिल किया था. आपको बता दें कि इससे पहले आदेश बीजेपी यूथ, अखिल विद्यार्थी परिषद और भाजयुमो में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार की ओर से 10 बड़े राज्यों के तुलनात्मक अध्ययन में राजस्थान बना अव्वल

उत्तरी दिल्ली में NDMC के महापौर भी रह चुके हैं आदेश कुमार गुप्ता
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से रोजगार की तलाश में दिल्ली पहुंचे आदेश कुमार गुप्ता उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं. साल 2018 में आदेश कुमार गुप्ता को भारतीय जनता पार्टी ने इस पद के लिए प्रत्याशी बनाया था. बीजेपी के बहुमत के चलते वो बहुत आसानी से NDMC के महापौर बन गए थे, इस दौरान उनका कार्यकाल भी बेहद शानदार रहा. 

HIGHLIGHTS

  • वर्ष 2017 में पहली बार पटेल नगर सीट से पार्षद बने
  • ओम प्रकाश कोहली के समय में कार्यालय मंत्री रहे
  • ABVP में विस्तारक और BJP के करोलबाग के उपाध्यक्ष रहे

Source : News Nation Bureau

manoj tiwari Delhi BJP adesh kumar gupta Delhi BJP NewChief Delhi BJP President Adesh-Kumar
Advertisment
Advertisment