26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किला पर हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लंबे समय से फरार चल रहे दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था. 26 जनवरी को लाल किला पर झंडा फहराने और हिंसा भड़काने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू के खिलाफ देशद्रोह और यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें- नेपाल जाने के लिए भारतीय नागरिकों को करना होगा ऑनलाइन आवेदन
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान आंदोलनकारी किसानों ने लाल किले पर कब्जा कर लिया था. उपद्रवियों ने लाल किले पर न सिर्फ तिरंगे का अपमान किया था बल्कि अपना झंडा भी फहरा दिया था. लाल किले पर झंडा फहराने और हिंसा फैलाने के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड त्रासदी: उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने जाहिर की चिंता, कही ये बड़ी बात
कौन है दीप सिद्धू
दीप सिद्धू का जन्म 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ था. सिद्धू ने आगे लॉ की पढ़ाई की. किंगफिशर मॉडल हंट अवॉर्ड जीतने से पहले वह कुछ दिन बार का सदस्य भी रहा. साल 2015 में दीप सिद्धू की पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' रिलीज हुई. हालांकि उसे प्रसिद्धि साल 2018 में आई फिल्म जोरा दास नुम्बरिया से मिली, जिसमें उसने एक गैंगेस्टर का रोल निभाया था.
ये भी पढ़ें- सनातन की संस्कृति देख सकारात्मक शक्तियों से भर जाएगा मन, देखें खूबसूरत वीडियो
बीजेपी सांसद सनी देओल के लिए किया था चुनाव प्रचार
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि साल 2019 में एक्टर सनी देओल ने जब गुरुदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था, तो अपने चुनाव कैंपेन की टीम में दीप सिद्धू को भी शामिल किया था. जिसके बाद लोगों ने लाल किला हिंसा में बीजेपी और सनी देओल को आड़े हाथों ले लिया था. हालांकि लाल किले पर हुई हिंसक घटना के बाद सनी देओल ने एक ट्वीट करते हुए कहा है 'मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू से कोई संबंध नहीं है.'
HIGHLIGHTS
- लाल किला हिंसा का मुख्य आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार
- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिद्धू को किया गिरफ्तार
- 26 जनवरी के बाद से ही फरार था दीप सिद्धू
Source : News Nation Bureau