Advertisment

अजमेर शरीफ की दरगाह पर PM हो या आम आदमी, गरीब नवाज़ सब पर रहते हैं मेहरबान

मोहम्मद बिन तुगलक अजमेर की दरगाह पर आने वाला पहला व्यक्ति था। तुगलक ने साल 1332 में यहां की यात्रा की थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अजमेर शरीफ की दरगाह पर PM हो या आम आदमी, गरीब नवाज़ सब पर रहते हैं मेहरबान

अजमेर शरीफ दरगाह (फाइल फोटो)

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भारत दौरे पर हैं और उन्होंने अजमेर शरीफ की दरगाह जियारत की। अजमेर शरीफ या दरगाह अजमेर शरीफ राजस्थान के अजमेर नगर में स्थित प्रसिद्ध सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है।

Advertisment

अजमेर शरीफ की दरगाह को भारत के पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है। यहां ना केवल हिंदु-मुस्लिम बल्कि दुनिया भर से हर धर्म के लोग आते हैं और दुआ मांगते हैं। फिल्म की कामयाबी के लिए बॉलीवुड कलाकार यहां जरूर आते हैं तो दरगाह पहुंचने वालों में राजनीतिक हस्तियों के नाम की लिस्ट भी छोटी नहीं है। 

ये भी पढ़ें: शेख हसीना भारतीय नेताओं के लिए बनीं सेंटा, पढ़ें किसके लिए क्या लाईं गिफ्ट

बॉलीवुड सितारे मांगते हैं मन्नत

Advertisment

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने दादा बनने की खुशी में दरगाह की जियारत की थी। वहीं शाहरुख खान, सलमान खान, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, इमरान हाशमी, संजय दत्त, अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा समेत कई कलाकार अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए यहां दुआ मांगने आ चुके हैं।

राजनीतिक हस्तियां बांधती हैं मन्नत का धागा

वहीं जब भी किसी दूसरे देश से कोई मेहमान भारत आता है तो वह दरगाह पर जरूर जाता है। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो, उनके बेटे बिलावल भुट्टो, पाक के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, हिना रब्बानी खार, जयाप्रदा, शशि थरूर समेत कई राजनीतिक हस्तियां दरगाह आ चुकी हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की PM शेख हसीना आज जाएंगी अजमेर शरीफ की दरगाह

दरगाह की खास बातें:

  • मोहम्मद बिन तुगलक अजमेर की दरगाह पर आने वाला पहला व्यक्ति था। तुगलक ने साल 1332 में यहां की यात्रा की थी।
  • इस दरगाह के अंदर एक स्मारक है, जहां पानी का स्त्रोत है। इस पानी को बहुत पवित्र माना जाता है।
  • दरगाह के पश्चिम में एक दरवाजा है, जिसे 'जन्नती' कहा जाता है। यह दरवाजा साल में सिर्फ चार बार ही खुलता है।
  • दरगाह के अंदर निजाम सिक्का का मकबरा भी है। निजाब सिक्का ने मुगल बादशाह हुमायूं को बचाया था, इसलिए उसे एक दिन का नवाब बनाया गया था।
  • मस्जिद मुगल वास्तुकला का अद्भुत नमूना है। जहां अल्लाह के 99 नामों के 33 छंद लिखे गए हैं।
Advertisment

(IPL 10 की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

PM Sheikh Hasina News in Hindi PM modi Ajmer Sharif Dargah
Advertisment
Advertisment