प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का चौथा आम बजट 1 अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा। इस बजट में कई ऐसी चीजें हैं जो जिसे खरीदने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ सकती है। बजट 2017 में कई ऐसी चीजें हैं जो सस्ती भी हुई हैं। आर्थिक दरों में हुए बदलाव और नए वित्तीय नियमों से आम आदमी की जरूरत की कई चीजों की कीमतों पर असर होगा। इसलिए हम आपको बता रहें कि 1 अप्रैल से क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ है:-
इसे भी पढ़ें: 'सहज' के साथ 1 अप्रैल से इनकम टैक्स रिटर्न भरना होगा और आसान
टैक्स स्लैब
इनकम टैक्स छूट की सीमा 3 लाख तक की गई है। इतनी आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। 3 लाख से 5 लाख तक आमदनी पर 5 फीसदी, 5 से 10 लाख की आय पर 20 फीसदी और 10 लाख से ऊपर आय पर 30 फीसदी टैक्स लगेगा। भूमि अधिग्रहण पर जो मुआवजा मिलेगा वह अब टैक्स मुक्त होगा।
इसे भी पढ़ें: 1 जुलाई से लागू हो सकेगा जीएसटी, जानें क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा
यहां करनी पड़ सकती है जेब ढीली
- सिगरेट, तंबाकू और एक्साइज ड्यूटी 4.2 फीसदी से बढ़कर 8.3 फीसदी हो गई है, जिससे इन्वेस्टर के जेब पर बोझ पड़ेगा
- मोबाइल फोन पर सर्किट बोर्ड पर कस्टम ड्यूटी 2 फीसदी बढ़ाई गई है, एलईडी पर 5 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगेगी
- फाइनेंशियल सर्विसेज में सर्विस टैक्स 15 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी कर दी गई है
- बीमा प्रीमियम की राशि की मौजूदा दरों में बढ़ोतरी 5 फीसदी तक सीमित होगी
- स्टील के बर्तन, प्रेशर कुकर, ड्राय फ्रूट्स, चांदी के गहने, चांदी वाटर फिल्टर मेंब्रेन और काजू का सामान महंगा होगा
इसे भी पढ़ें: नया ITR फॉर्म जारी, नोटबंदी में जमा किये हैं 2 लाख रु. तो देनी होगी जानकारी
ये संभालेगे घर का बजट
- आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ई-टिकट लेने पर कोई सर्विस चार्ज नहीं लगेगा
- बजट में सरकार ने लोगों सस्ते मकान उपलब्ध कराने के लिए होम लोन ब्याज पर छूट की घोषणा की थी
- आरओ, पीओएस, पार्सल, सोलर पैनल, प्राकृतिक गैस, निकेल, बायोगैस, नायलॉन होगा सस्ता
- लेडिज बैग, लेदर शूज, मेंस वैलेट, जूते चप्पल सस्ते
- पार्सल यानी डाक की सुविधा सस्ती पड़ेगी
इसे भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, लखनऊ-मुंबई के लिए एक और स्पेशल एसी ट्रेन चलेगी
बजट में पहली बार राजनितिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे की सीमा में कटौती की गयी है। पहले 20 हज़ार रूपये तक मिले चंदे देने पर कोई हिसाब नहीं देना होता था लेकिन अब इसकी सीमा घटाकर मात्र दो हजार रूपये कर दी गई है। अब 2 हजार से ज्यादा के चंदे का रिकार्ड देना होगा।
HIGHLIGHTS
- 1 अप्रैल से देश में आम बजट प्रभावी हो जाएगा, कई सामानों के मूल्य में अतंर आएगा
- इस बजट में मध्यम वर्ग के लोगों के लिए राहत रही, वहीं स्टार्टअप्स के लिए भी फायदा
Source : News Nation Bureau